फाल्के फिल्म अवार्ड से सम्मानित होने वाले अमिताभ बच्चन हैं 66वें व्यक्ति
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
मुंबई : हिंदी फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन को भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित होने वाले अमिताभ बच्चन देश की 66वीं हस्ती हैं
सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने ट्वीट करके यह जानकारी दी। जावडेकर ने लिखा, ‘लीजेंड अमिताभ बच्चन, जिन्होंने दो पीढ़ियों का मनोरंजन किया और उन्हें प्रेरित किया, उन्हें सर्वसम्मति से दादासाहब फाल्के पुरस्कार के लिए चुना गया है। पूरा देश और अंतरराष्ट्रीय समुदाय खुश है। मेरी तरफ से उन्हें हार्दिक बधाई।’
लोकसभा चुनावों के चलते दादा साहब फाल्के पुरस्कार की घोषणा देर से की गई है। 76 वर्षीय बिग बी के फिल्मी कैरियर के पचास साल पूरे हो चुके हैं। अमिताभ के साथ सत्ते पे सत्ता, दो और दो पांच, बागबान जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकी भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने विशेष संदेश में कहा,‘अमित जी सही मायने में फाल्के पुरस्कार के हकदार हैं। वह वर्तमान में हिंदी फिल्म जगत के सबसे बहुमुखी अभिनेता हैं। सच कहूं तो उनका नाम ही पूरे बॉलीवुड के समानार्थक है। मैं अमित जी को शुभकामनाएं देती हूं। वह विविध भूमिकाओं से हमें इसी तरह चौंकाते रहें।’
एंग्री यंग मैन, शहंशाह, महानायक जैसी पदवियों से नवाजे जा चुके अमिताभ ने 1969 में फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से अभिनय सफर की शुरुआत की थी। पर्दे पर ‘एंग्री यंगमैन’ की आक्रामकता, गुस्से और लड़ने की जिद ने सभी वंचितों और असंतुष्टों को प्रेरित और प्रभावित किया। उनकी स्थायी कामयाबी का मूलमंत्र अनुशासन है। दिलीप कुमार, जितेंद्र जैसे अपनी पीढ़ी के कलाकारों में केवल अमिताभ अपनी सक्रिय मौजूदगी से लगातार दर्शकों को विस्मित कर रहे हैं। अमिताभ विज्ञापनों और सोशल मीडिया में भी सक्रिय हैं। स्वच्छता समेत अनेक सामाजिक व सरकारी अभियानों से जुड़े हुए हैं। सोशल मीडिया पर भी सक्रिय हैं।
फिल्मों में अभी भी है व्यस्तता बरकरार
गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की मेजबानी ने उनके करियर को नया आयाम दिया। अगले माह 77वां जन्मदिन मनाने जा रहे बिग बी खासे व्यस्त हैं। फिलहाल नागराज मंजुले की फिल्म ‘झुंड’ की शूटिंग कर रहे हैं। हाल में उन्होंने आयुष्मान खुराना के साथ ‘गुलाबो सिताबो’ की शूटिंग पूरी की है। इमरान हाशमी के साथ ‘चेहरे’ की शूटिंग कर रहे हैं। अयान मुखर्जी की सुपरहीरो फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ भी रिलीज के लिए तैयार है। साथ ही साउथ की फिल्मों में भी कदम रखा है।
4केंद्रीय मंत्री जावडेकर ने की सर्वसम्मति से चुने जाने की घोषणा