NATIONAL

संघ प्रमुख ने कहा : दूर किया जाना चाहिए कश्मीरियों का डर

अलग-थलग थे 370 हटने से पहले कश्मीरी

संघ प्रमुख का विदेश मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ हुआ संवाद

एनआरसी किसी को निकालने के लिए नहीं

असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के मुद्दे पर भागवत ने कहा, यह कवायद लोगों को देश से बाहर निकालने के लिए नहीं है, बल्कि नागरिकों की पहचान के लिए है। सूत्रों ने उनके हवाले से बताया कि दुनिया में भारत के अलावा हिन्दुओं के लिए कोई जगह नहीं है।

सूत्रों के मुताबिक विदेशी मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करते हुए भागवत ने कहा कि कश्मीरी पहले अलग-थलग थे, लेकिन अब अनुच्छेद 370 को लेकर जो बड़ा फैसला किया गया है उसके बाद वे अवरोध हट गए हैं जो उनके और बाकी देश के बीच बने हुए थे। आरएसएस ने कहा है कि भागवत और विदेशी मीडिया के प्रतिनिधियों की बातचीत उस सतत प्रक्रिया का हिस्सा है, जिसके तहत संघ प्रमुख समाज के विभिन्न हिस्सों के लोगों के साथ रचनात्मक बातचीत करते हैं। बताया जा रहा है कि विदेशी मीडिया के साथ बातचीत के क्रम में उनसे कश्मीरियों की इस आशंका के बारे में पूछा गया कि अनुच्छेद 370 की समाप्ति के बाद बाहरी लोगों के राज्य में जमीन खरीदने का रास्ता खुल गया है जिससे उन्हें अपनी जमीन गंवानी पड़ सकती है। इस पर संघ प्रमुख ने कहा, अगर कश्मीरियों के मन में रोजगार के अवसरों और अपनी जमीन गंवाने का कोई डर है तो उसे दूर किया जाना चाहिए।

एनआरसी किसी को निकालने के लिए नहीं :समलैंगिकों को बराबर समझा जाए : समलैंगिकता के बारे में पूछे जाने पर भागवत ने कहा, यह विषमता नहीं, बल्कि परिवर्तन है। समलैंगिकता के सवाल पर संघ का नजरिया समय के साथ बदलता रहा है। भागवत ने कहा, समलैंगिकों को बराबर समझा जाना चाहिए और समाज के साथ उनका एकीकरण होना चाहिए।

स्वयंसेवक रोकें ¨हसा की घटनाएं : मॉब लिंचिंग (उन्मादी भीड़ की ¨हसा) के मुद्दे पर भागवत ने कहा, संघ हर तरह की ¨हसा का निंदा करता है। स्वयंसेवकों को इस तरह की घटनाएं रोकने की कोशिश करनी चाहिए। उन्होंने कहा, अगर कोई स्वयंसेवक इसका दोषी पाया जाता है तो उसके लिए संघ में कोई जगह नहीं है। कानून को अपना काम करना चाहिए।

कोई नीतिगत पंगुता नहीं : भागवत ने विदेशी मीडिया के प्रतिनिधियों से यह भी कहा कि उनका संगठन कभी भी राजनीतिक इकाई नहीं बनेगा। उन्होंने कहा, हमारा हंिदूुत्व विभिन्नता में एकता वाला है। देश में आर्थिक सुस्ती के सवाल पर संघ प्रमुख ने कहा, सरकार के स्तर पर कोई नीतिगत पंगुता नहीं है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा, आरएसएस अर्थव्यवस्था का विशेषज्ञ नहीं है। भागवत और विदेशी पत्रकारों की मुलाकात करीब ढाई घंटे तक चली, जिसमें 50 संगठनों के 80 पत्रकार शामिल हुए। इस दौरान सवाल-जवाब के सत्र हुए। संवाद में आरएसएस के सरकार्यवाह सुरेश भय्याजी जोशी, सह-सरकार्यवाह मनमोहन वैद्य, डॉ. कृष्ण गोपाल, उत्तर क्षेत्र संघचालक बजरंगलाल गुप्त और दिल्ली प्रांत के संघचालक कुलभूषण आहूजा भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
Translate »