UTTARAKASHI
उत्तरकाशी में महसूस किए गए दो बार भूकंप के झटके

- भूकंप की तीव्रता 3.5 रिक्टर और डुंडा रहा केंद्र
- जान-माल का कोई नुकसान नहीं होने की सूचना
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
उत्तरकाशी : जिला मुख्यालय उत्तरकाशी और आस-पास के क्षेत्रों में गुरुवार लगभग 12 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 3.5 रिक्टर मापी गई। पहला झटका सुबह 11:23 मिनट पर आया जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.8 मापी गई। वहीं दूसरा झटका 11:58 मिनट पर आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई। दोनों झटकों का केंद्र जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर डुंडा था। भूकंप के झटके उत्तरकाशी, भटवाड़ी, जोशियाड़ा, ज्ञानसू, डुंडा, चिन्यालीसौड समेत अन्य क्षेत्रों में महसूस किए गए। जिसके बाद आपदा प्रबंधन विभाग सक्रिय हो गया। इलाके के लोगों ने नाते-रिश्तेदारों व परिचितों को फोन कर भी भूकंप के झटके महसूस होने की जानकारी दी। उत्तरकाशी में आए भूकंप के दोनों झटकों का केंद्र डुंडा में जमीन से 5 किलोमीटर अंदर था।
जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र में जिलाधिकारी डा.आशीष आशीष चौहान ने वायरलेस व दूरभाष से सभी तहसीलों से जानमाल की सूचना ली। अभी तक जनपद में किसी प्रकार की जान माल के नुकसान की सूचना नहीं है। जिलाधिकारी ने आईआरएस से जुड़े अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जिला चिकित्सालय में एम्बुलेंस आदि को सक्रिय करने के निर्देश दिए हैं।