UTTARAKASHI

देर रात बारात से लौट रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत 2 घायल।

उत्तराखण्ड: उत्तरकाशी से दुखद खबर सामने आ रही है यहां पँजियाला मोटर मार्ग पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर 50 मीटर नीचे खाई में जा गिरा। दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सवार 4 लोगों में से 2 की मौके पर ही मौत हो गई व अन्य दो घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को 108 की मदद से जिला चिकित्सालय उत्तराकाशी में भर्ती किया गया है।
यह घटना देर रात लगभग ढाई बजे के बाद कि है बताया जा रहा है कि यह लोग बौन से अपने अशोका वाहन संख्या UK-10CA-1137 से पँजियाला गांव शादी में गए हुए थे। शादी से वापस बौन आते वक्त वाहन बीटेक कॉलेज के पास अनियंत्रित होकर 50 मीटर नीचे खाई में जा गिरा। सभी वाहन सवार बौन निवासी हैं।
वाहन हादसे में दो लोग 30 वर्षीय अरविंद रावत पुत्र ज्ञानेंद्र रावत व 31 वर्षीय राजवीर बिष्ट जयवीर बिष्ट जो कि बौन के निवासी हैं दोनों को मौके पर ही मौत हो गई। 2 अन्य 25 वर्षीय राजाराम पुत्र स्व0 दलबीर बिष्ट व 32 वर्षीय जितेंद्र सिंह पुत्र जयेंद्र सिंह बौन निवासी घायल हो गए।

Related Articles

Back to top button
Translate »