CAPITAL

राजधानी दिल्‍ली में राजनैतिक हिस्‍सेदारी के लिए उत्तराखंडी हुए लामबंद

उत्‍तराखंड एकता मंच ने भरी हुंकार…..

  • उत्तराखंडवासियों की मांग लोकसभा चुनाव में मिले एक सीट
  • राजधानी दिल्‍ली में मिले उत्तराखंडियों को भी राजनैतिक हिस्‍सेदारी

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

नई दिल्‍ली। राजधानी दिल्‍ली में सक्रिय उत्तराखंड के प्रमुख संगठन उत्तराखंड एकता मंच द्धारा आज प्रेस क्‍लब ऑफ इंडिया में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तराखंड एकता मंच के पदाधिकारियों ने मांग रखी कि लोकसभा चुनाव में कम-से-कम राजधानी दिल्ली से उत्तराखंड मूल के एक प्रत्याशी को मैदान में उतारा जाए।

उत्तराखंड एकता मंच के सदस्‍यों ने एक सुर में कहा कि राजधानी दिल्‍ली की तरक्‍की में उत्तराखंडी लोगों का भी योगदान रहा है। दिल्‍ली में 30 लाख उत्तराखंड मूल के लोग हैं यह घोर अपेक्षा की बात है। हमें आज भी राजनितिक भागीदारी नहीं मिल पा रही है। फिलहाल दक्षिणी दिल्ली गुर्जर बहुल, चांदनी चौक बनिया बहुल, बाहरी दिल्ली जाट बहुल, नई दिल्ली पंजाबी बहुल, तो पूर्वी दिल्ली पूर्वांचली व उत्तराखंडी बहुल लोकसभा सीट है।

उन्होंने कहा ऐसे में जो पार्टी वोटरों की सही पहचान कर उसी समाज के प्रत्याशी पर चुनावी दांव खेलेगा, तो उसकी जीत की उम्मीद अपेक्षाकृत कहीं ज्यादा होगी। चूंकि पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर उत्तराखंड के वोटरों की बहुतायत है, ऐसे में अगर इस लोकसभा क्षेत्र से किसी उत्तराखंडवासी को उम्मीदवार बनाया जाएगा, तो उस पार्टी की झोली में यह सीट आसानी से जा सकती है।

प्रेस कांफ्रेस के दौरान उत्‍तराखंड एकता मंच के मौजूद गणमान्‍य सदस्‍यों में इंदु प्रकाश, पवन मैथानी, नंदन सिंह रावत, राजेश्‍वर पेनुएली, प्रभात सिंह सैनी तथा देव सिंह रावत मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
Translate »