EDUCATIONUTTARAKHAND

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में भर्तियों के पद घटे

देवभूमि मीडिया ब्यूरो — बता दें कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पांच बड़ी भर्तियों के पद घट गए हैं। हाईकोर्ट के एक आदेश के तहत आयोग ने दिव्यांगों के 57 पद शासन को लौटा दिए हैं।

हाईकोर्ट ने मनीष बनाम उत्तराखंड राज्य व अन्य मामले में 27 जुलाई को एक आदेश जारी किया था।आदेश के तहत आयोग ने यह निर्णय लिया है कि दिव्यांगों के पदों को लौटाया जाएगा।

और अब जनरल, ओबीसी, एससी, एसटी में अलग-अलग दिव्यांग आरक्षण नहीं मिलेगा, बल्कि दिव्यांग की श्रेणी जैसे एल-1 आदि में आरक्षण देने के बाद वह श्रेणियों में गिने जाएंगे।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की व्यवस्थापक अधिष्ठान परीक्षा 2021 में कोई भी उम्मीदवार अर्ह अंक नहीं ला पाया। इस वजह से जनरल का एक और एससी का एक मिलाकर कुल दो पदों को आगे बढ़ा दिया गया है।

भर्ती का नाम

दिव्यांगों के लौटाए गए पद

उत्तराखंड पीसीएस

04

उत्तराखंड लोवर पीसीएस

06

उत्तराखंड एपीओ भर्ती

02

उत्तराखंड जेई भर्ती

41

उत्तराखंड इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम

04

Related Articles

Back to top button
Translate »