UTTARAKHAND
वर्चुअल दुनिया बढ़ा रही है मनुष्य में अकेलापन!!
देवभूमि मीडिया ब्यूरो — वर्चुअल दुनिया में जिस तरह से मनुष्य में अकेलापन बढ़ रही है उससे तो लगता है कि व्यवस्थागत सुधारों के साथ ही धैर्य,सकारात्मक सोच और परिवेश का सहयोगी बर्ताव ही मनुष्य के खुशनुमा माहौल ही अहम भूमिका निभा सकता है।