Uttarakhand

बर्फीली हवा से पहाड़ से लेकर मैदानी क्षेत्र तक के लोग त्रस्त

  • बदरीनाथ और हेमकुंड की चोटियों पर बर्फबारी

देहरादून : उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट बदलने और बर्फीली हवा से पहाड़ से लेकर मैदानी क्षेत्र तक के लोग त्रस्त हैं । पहाड़ों के साथ ही मैदानी इलाकों में दिनभर बादल छाए रहे। बदरीनाथ और हेमकुंड में चोटियों पर बर्फबारी तो केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में घने बादल छाए हुए हैं। लोग घरों के भीतर ही रहने को मजबूर हो गए हैं। 

प्रदेश में इस बार मौसम की बेरुखी बेचैन करने वाली है। हालांकि सर्द हवाओं से जनजीवन प्रभावित है, लेकिन बारिश न होने से किसान चिंतित हैं। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार शीतकाल एक जनवरी से 28 फरवरी तक माना जाता है। इस लिहाज से देखें तो शीतकाल में अब तक बारिश ही नहीं हुई है। यहां तक कि बर्फबारी की स्थिति भी संतोषजनक नहीं है।

गुरुवार को हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में सुबह से छाए घने कोहरे के कारण वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही। दूसरी ओर पौड़ी, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के साथ ही देहरादून में भी बादलों की आंख मिचौनी जारी रही। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले चौबीस घंटे में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी के आसार हैं।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »