बर्फीली हवा से पहाड़ से लेकर मैदानी क्षेत्र तक के लोग त्रस्त

- बदरीनाथ और हेमकुंड की चोटियों पर बर्फबारी
देहरादून : उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट बदलने और बर्फीली हवा से पहाड़ से लेकर मैदानी क्षेत्र तक के लोग त्रस्त हैं । पहाड़ों के साथ ही मैदानी इलाकों में दिनभर बादल छाए रहे। बदरीनाथ और हेमकुंड में चोटियों पर बर्फबारी तो केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में घने बादल छाए हुए हैं। लोग घरों के भीतर ही रहने को मजबूर हो गए हैं।
प्रदेश में इस बार मौसम की बेरुखी बेचैन करने वाली है। हालांकि सर्द हवाओं से जनजीवन प्रभावित है, लेकिन बारिश न होने से किसान चिंतित हैं। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार शीतकाल एक जनवरी से 28 फरवरी तक माना जाता है। इस लिहाज से देखें तो शीतकाल में अब तक बारिश ही नहीं हुई है। यहां तक कि बर्फबारी की स्थिति भी संतोषजनक नहीं है।
गुरुवार को हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में सुबह से छाए घने कोहरे के कारण वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही। दूसरी ओर पौड़ी, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के साथ ही देहरादून में भी बादलों की आंख मिचौनी जारी रही। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले चौबीस घंटे में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी के आसार हैं।