मंत्री की मौजूदगी में चौकी इंचार्ज की पिटाई, चार हुए गिरफ्तार

- शिक्षा मंत्री और खनन कारोबारियों का हाई बोल्टेज ड्रामा
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
काशीपुर : शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय दबंगता के लिए चर्चित रहे हैं मंगलवार को मंत्री जी के संरक्षण में खनन कारोबारियों ने कुंडेश्वरी पुलिस चौकी इंचार्ज के साथ खनन कारोबारियों ने न केवल गाली-गलौज की, बल्कि उनके साथ हाथापाई तक कर डाली। किसी तरह चौकी इंचार्ज ने अपने ऑफिस में जाकर और अंदर से दरवाजा बंद कर अपनी जान बचाई। हालांकि क्षेत्राधिकारी और कोतवाल के पहुंचने के बाद मिल बैठकर मामला शांत हो गया। शिक्षा मंत्री और खनन कारोबारियों का यह हाई बोल्टेज ड्रामा करीब आधे घंटे तक चला।
गौरतलब हो कि अवैध वसूली होने पर उधमसिंह नगर जिले के एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने कुंडेश्वरी पुलिस चौकी को लाइन हाजिर कर दिया था। जिसके बाद अर्जुन गिरी गोस्वामी को चौकी इंचार्ज बनाया गया। इसके बाद खनन कारोबारियों ने आरोप लगाया कि चौकी इंचार्ज अर्जुन गिरी गोस्वामी क्षेत्र में खनन व्यापारियों को परेशान कर तानाशाही चला रहा है। व्यापारियों का आरोप है कि अर्जुन गिरी गोस्वामी मनमाने तरीके से अंडरलोड वाहन भी सीज कर रहे हैं। इतना ही नहीं किसी को भी पकड़कर पीटा जा रहा है। इस बात को लेकर खनन कारोबारी मंगलवार को भड़क उठे थे ।
व्यापारियों ने पहले कुंडेश्वरी स्थित हाइडिल पर मीटिंग कर रोष जताया। जहां शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के साथ सभी खनन कारोबारी पैदल ही शिकायत लेकर कुंडेश्वरी पुलिस चौकी पहुंचे। जहां पर चौकी इंचार्ज गोस्वामी को देख खनन कारोबारी भड़क उठे। मंत्री को भी भड़कते देख खनन कारोबारी भी आपा खो बैठे और चौकी इंचार्ज से गाली-गलौज करने लगे। स्थिति तब और खराब हो गई जब खनन कारोबारियों ने चौकी इंचार्ज अर्जुन गिरी गोस्वामी को पीटना शुरू कर दिया। अचानक हुए हमले से घबराकर चौकी इंचार्ज दौड़कर ऑफिस में बने शौचालय में घुस गए और अंदर से दरवाजा बंद कर दिया। चौकी प्रभारी अर्जुन गिरी तब शौचालय से बाहर निकले जब क्षेत्रधिकारी मनोज कुमार ठाकुर और कोतवाल चंचल शर्मा भारी पुलिस फोर्स के साथ चौकी पहुंचे।
हालांकि शिक्षामंत्री अरविंद पांडेय की मौजूदगी देख सीओ ठाकुर और कोतवाल शर्मा के तेवर भी ढीले पड़ गए। सीओ और कोतवाल काफी देर तक शिक्षामंत्री को मनाते रहे, तब जाकर मामला शांत हुआ। देर शाम पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के साथ ही आरोपितों की धर-पकड़ शुरू कर दी। मारपीट के चार आरोपितों बलविंदर सिंह, गुरमीत सिंह, मंगा सिंह व बिंदर सिंह को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।