ENTERTAINMENT

जब एक अभिनेता लेखक से मिला तो उन्होंने एक दूसरे को जानिए क्या दी होगी भेंट

मेरा सौभाग्य है कि मैं अपने पसंदीदा लेखक रस्किन बॉंड को अपनी पुस्तक ‘योर बेस्ट डे इज टुडे’ कर रहा हूं भेंट : अनुपम खेर 

लेखक रस्किन बॉंड ने “लोन फोक्स डानसिंग आटोबायोग्राफी” किताब की भेंट

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : पहाड़ों की रानी के नाम से विश्वविख्यात मसूरी में फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने विश्वप्रसिद्ध लेखक रस्किन बॉंड से मुलाकात की। इस मुलाकात की जानकारी अभिनेता अनुपम खेर ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके दी है। अपनी मां और भाई के साथ बिताए हर पल की हंसी ठिठोली को मोबाइल में कैद कर करोड़ों लोगों के पसंदीदा अभिनेता अनुपम खेर का अपना अलग व्यक्तित्व है वे जहां एक मंझे हुए अभिनेता नज़र आते हैं तो वहीं एक साधारण भारतीय मां के आज्ञाकारी पुत्र भी। उनकी रग-रग में भारत बसा हुआ है।

हमेशा की तरह इस बार भी ट्विटर अकाउंट पर वीडियो अपलोड करते हुए अभिनेता अनुपम खेर ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि मैं अपने पसंदीदा लेखक रस्किन बॉंड को अपनी पुस्तक ‘योर बेस्ट डे इज टुडे’ भेंट कर रहा हूं। यह सच में मेरा बेस्ट डे है। उन्होंने लेखक रस्किन बॉंड का उन्हें उनकी “लोन फोक्स डानसिंग आटोबायोग्राफी” किताब भेंट के लिए धन्यवाद किया।

गौरतलब है कि बीती मंगलवार को फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने देहरादून में अपनी पुस्तक ‘योर बेस्ट डे इज टुडे’ पुस्तक का विमोचन नटराज पब्लिशर्स के संचालक उपेंद्र अरोड़ा के हाथों करवाया था। इस पुस्तक में उन्होंने कोरोनाकाल में बीते पलों को साझा किया। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में मैंने और मेरे परिवार ने कोरोना से जंग जीती, यह इस पुस्तक में है।

उन्होंने कहा इस महामारी में जो भी मेरे मन में विचार आए, उन्हें पुस्तक के रूप में उतार दिया। यह पुस्तक मेरे दिल से निकली आवाज़ है। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल शुरू होते ही मैंने और परिवार के कई सदस्यों ने इसको मात दी। उस दौरान आमजन में ज्यादा भय था, जबकि आज हम कोरोना को सामान्य समझ रहे हैं। अभिनेता अनुपम खेर इन दिनों उत्तराखंड की वादियों में हैं और यहाँ प्रकृति को निहार रहे हैं। अपने एक ट्वीट में उन्होंने कहा है “अक्सर हमें वहीं दिखता है जो हम देखना चाहते हैं!! What we see depends mainly on what we look for!!”

Related Articles

Back to top button
Translate »