FIFA U-17 WC: खिताबी दौर में बची 8 दिग्गज टीमें
- शनिवार और रविवार को खेले जाएंगे क्वार्टर फाइनल
खेल डेस्क : विश्व फुटबॉल के इतिहास में भारत पहली बार फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप फुटबॉल की मेजबानी कर रहा है । पिछले 6 अक्टूबर से चल रहे फीफा अंडर-17 फुटबॉल वर्ल्ड कप का मुकाबला अब क्वार्टर फाइनल तक पहुंच चुका है। 23 दिनों तक चलने वाले इस वर्ल्ड कप में कुल 52 मैच में से अब तक 44 मेच खेले जा चुके हैं। खिताबी दौर में अब 8 दिग्गज टीमें ही मैदान में बची हैं, जिसका मुकाबला शनिवार और रविवार को होगा।
गौरतलब हो कि 17 साल से कम उम्र के खिलाड़ियों के इस वर्ल्ड कप का आयोजन 6 अक्टूबर से चल रहा है जो 28 अक्टूबर तक भारत के छह शहरों में होगा। इस वर्ल्ड कप में 6 कन्फेडरेशन देशों (एशिया, यूरोप, अफ्रीका, ओसानिया, साउथ अमेरिका और कैरिबियन देश) की कुल 24 टीमें हिस्सा ले रही हैं। 23 दिनों तक चलने वाले इस वर्ल्ड कप में कुल 52 मैच खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली 24 टीमों को छह ग्रुप्स में बांटा गया है। फिलहाल राउंड ऑफ 16 तक के सारे मैच हो चुके हैं। अब 21 अक्टूबर यानि शनिवार से क्वार्टर फाइनल का मुकाबला होना है।
क्वार्टर फाइनल मैच का कार्यक्रम :-
21 अक्टूबर (शनिवार)
माली बनाम घाना- शाम 5 बजे से, गुवाहाटी
अमेरिका बनाम इग्लैंड- शाम 8 बजे से, गोवा
22 अक्टूबर (रविवार)
स्पेन बनाम ईरान – शाम 5 बजे से, कोच्चि
जर्मनी बनाम ब्राजील – शाम 8 बजे से, कोलकाता
इन टीमों के बीच होगा क्वार्टर फाइनल का मुकाबला:-
माली बनाम घाना
पिछले फीफा अंडर 17 वर्ल्ड कप की उपविजेता रही माली ने दो साल बाद भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए एक बार फिर अंतिम आठ में अपनी जगह पक्की कर ली है। टूर्नामेंट के पांचवे प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में माली ने इराक के अंतिम आठ में पहुंचने की सपने को चकनाचूर कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। जबकि दो बार की चैंपियन घाना की टीम ने अपने उपमहाद्वीपीय पड़ोसी नाइजर को 2-0 से हराकर फीफा अंडर-17 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। अब उसका सामना 21 अक्टूबर को माली से होगा।
इन टीमों के बीच होगी क्वार्टर फाइनल का मुकाबला:-
अमेरिका बनाम इग्लैंड
कोलकाता के युवा भारती कृरांगन में इंग्लैंड और जापान के बीच एक यादगार मुकाबला खेला गया। छठवें प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। लेकिन निर्धारित समय के बाद भी बराबर रहे मुकाबले का फैसला पेनल्टीशूट आउट से हुआ जिसे इंग्लैंड ने 5-2 से अपने नाम कर अंतिम आठ में जगह पक्की कर ली। वहीं, टिम वीह की हैट्रिक की बदौलत अमेरिका ने सोमवार को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप के प्री-क्वार्टर फाइनल में पराग्वे को मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
स्पेन बनाम ईरान
फीफा अंडर 17 विश्वकप में मंगलवार को गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में फ्रांस और स्पेन के बीच खेले गया प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला स्पेन के नाम रहा। मैच के 90वें मिनट में पेनल्टी शूटआउट ने मुकाबला स्पेन के नाम कर दिया। अंतिम मिनट में हुए इस गोल ने फ्रांस की खाली हाथ घर वापसी करा दी। जबकि फीफा अंडर-17 विश्वकप के तीसरे प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मंगलवार को ईरान ने मैक्सिको को 2-1 से मात देकर टूर्नामेंट में एशियाई चुनौती को बरकरार रखते हुए अंतिम आठ में जगह पक्की की। ईरान की ओर से मोहम्मद शरीफी (7वां मिनट), अलाहयर सैयद (11) ने गोल किए।
जर्मनी बनाम ब्राजील
फीफा अंडर-17 विश्वकप के नॉक ऑउट दौर की शुरुआत सोमवार को नई दिल्ली के जवाहर लाल नेहरु स्टडियम में हुई। टूर्नामेंट के पहले नॉकआउट मुकाबले में जर्मनी ने कोलंबिया को रौंदकर आसानी से अंतिम आठ में अपनी जगह पक्की कर ली। वहीं, जीत की हैट्रिक लगाने वाला तीन बार का चैंपियन ब्राजील ने बुधवार को होंडुरस पर जीत दर्ज की। स्ट्राइकर ब्रेन्नर के दो गोल की मदद से खिताब की प्रबल दावेदार ब्राजील ने होंडुरास को 3-0 से शिकस्त देकर फीफा अंडर-17 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। कोलकाता में 22 अक्टूबर को उसकी भिड़ंत जर्मनी से होगी।