Film Actor Sushant Singh Rajput फांसी लगाकर की आत्महत्या

मां के नाम था आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने फिल्म एवं टीवी अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आकस्मिक निधन पर किया गहरा शोक व्यक्त
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून l रविवार को बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने आत्म हत्या कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 34 वर्षीय सीने कलाकार सुशांत ने रविवार सुबह मुंबई में बांद्रा स्थित अपने निवास पर फांसी लगाकर आत्म हत्या की जानकारी उनके नौकर ने पुलिस को दी।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने फिल्म एवं टीवी अभिनेता श्री सुशांत सिंह राजपूत के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री सुशांत सिंह ने अपनी अभिनय क्षमता से फिल्म जगत में एक मुकाम हासिल किया है। उन्होंने उत्तराखंड में भी शूटिंग की थी। कम उम्र में उनके निधन से फिल्म जगत ने एक प्रतिभाशाली अभिनेता को खो दिया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
सुशांत सिंह राजपूत का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट मां के लिए था। सुशांत ने मां के साथ तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा था, ‘आंसुओं से वाष्पित होता अतीत, मुस्कुराहट के एक आर्क को उकेरते सपने और एक क्षणभंगुर जीवन”,
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या पर पीएम मोदी ने भी दुख जाहिर किया है। पीएम ने अपने ट्वीट में कहा, ‘सुशांत सिंह राजपूत….एक युवा अभिनेता का यू चले जाना बेहद दुखद है। मनोरंजन के जगत में उनकी तरक्की कई लोगों के लिए प्रेरक है। सुशांत के निधन से हैरान हूं। सुशांत के परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं। ओम शांति।’
Sushant Singh Rajput…a bright young actor gone too soon. He excelled on TV and in films. His rise in the world of entertainment inspired many and he leaves behind several memorable performances. Shocked by his passing away. My thoughts are with his family and fans. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 14, 2020
सुशांत के अचानक निधन की ख़बर फैलते ही मनोरंजन जगत में शोक की लहर छा गयी है। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का पार्थिव शरीर मुंबई के डॉ. आरएन कूपर म्यूनिसिपल जनरल अस्पतालपहुंचा दिया गया है जहां उनका पोस्टमार्टम होगा।
I wish LIFE had an UNDO like Computers……… 😔😔 RIP 🙏🏼 #SushantSinghRajput 💔
— Neha Kakkar (@iAmNehaKakkar) June 14, 2020
छोटे परदे से फ़िल्मों का सफ़र तय करने वाले सुशांत ने अपनी बेहतरीन अदाकारी के बल पर कम वक़्त में बॉलीवुड में अपना अलग स्थान बना लिया था। उन्हें मौजूदा नई पीढ़ी के अच्छे अभिनेताओं में शुमार किया जाने लगा था और फिल्म इंडस्ट्री को उनसे काफ़ी भी उम्मीदें थीं।
Shocked beyond words !!!! #SushantSinghRajput no more …. deeply saddened!!
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) June 14, 2020
एक जानकारी के अनुसार पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उनके नौकर और पड़ोसियों से पूछताछ की है। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, जब उनका पार्थिव शरीर मिला, उस वक़्त कुछ दोस्त भी मौजूद थे। दरवाज़ा तोड़कर देखा तो उनका शरीर पंखे से लटका हुआ था। सुशांत के इस दुखद क़दम के पीछे अवसाद को कारण माना जा रहा है। बताया गया कि वो पिछले 6 महीनों से डिप्रेशन में थे। रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।
Shocked and heartbroken 💔
A young, talented actor gone too soon. Rest in peace #SushantSinghRajput— Tamannaah Bhatia (@tamannaahspeaks) June 14, 2020
उनके निधन की ख़बरे से फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है। कई कलाकारों ने सोशल मीडिया के ज़रिए उनके निधन दुख जताया है। फिल्म अभिनेता रितेश देशमुख ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर दुख जताते हुए हैरानी जताई है।
Depression is the biggest pandemic. I am benumb & trembling right now. Mentally destroyed… Gone too soon #SushantSinghRajput 😞 @itsSSR
My condolences with his family 🙏🏻 pic.twitter.com/GmIHxjWSIx— URVASHI RAUTELA🇮🇳 (@UrvashiRautela) June 14, 2020