NATIONAL

राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आ चुके हैं एक लाख से ज्यादा सुझाव: मुकुल कानिटकर

राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर राष्ट्रीय संगोष्ठी

विश्व इतिहास में किसी भी नीति पर नही मिले इतने सुझाव

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

देहरादून । मुख्य प्रवक्ता मुकुल कानिटकर जी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर अपने विचार व्यक्त किये और कहा की अभी तक एक लाख से अधिक सुझाव राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आ चुके हैं। उन्होने बताया कि विश्व इतिहास में किसी नीति पर इतने सुझाव नही आये हैं। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में मानव संसाधन विकास मंत्रालय की जगह राष्ट्रीय शिक्षा मंत्रालय, चुनाव आयोग की तरह एक राष्ट्रीय शिक्षा आयोग तथा उच्च शिक्षा को भारतीय भाषा में देने के लिये नीति को तैयार करने को कहा गया है, जिससे भारत में शिक्षा के क्षेत्र में आमुल चूल परिवर्तन होंगे तथा भारत विश्व गुरू बनने की तरफ आगे बढ़ेगा।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य वक्ता मुकुल कानिटकर, अखिल भारतीय संगठन मंत्री, भारतीय शिक्षण मंडल, मुख्य अतिथि डाॅ. धन सिंह रावत, राज्यमंत्री उच्च शिक्षा, उत्तराखंड सरकार, विशेष अतिथि, मनोहर सिंह जी, कार्यक्रम अध्यक्ष प्रो. नरेंद्र एस चौधरी, कुलपति, यूटीयू तथा संयोजक श्री संदीप विजय ने दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम अध्यक्ष प्रो. नरेंद्र एस चौधरी ने आये हुए सभी विशेष अतिथियों तथा अध्यापकों का संगोष्ठी में स्वागत किया।

मुख्य अतिथि डाॅ. धन सिंह रावत ने भी राष्ट्रीय शिक्षा नीती पर अपने विचार व्यक्त किये और बताया की छात्र, अभिभावक, अध्यापक, प्रबंधन तथा समाज की भूमिका पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति को तैयार किया गया है तथा उन्होंने विद्यालयों एवं काॅलेजों में छात्रों की उपस्तिथि पर विशेष जोर दिया तभी राष्ट्रीय शिक्षा नीति को सफल बनाया जा सकता है।

मुख्य वक्ता मुकुल कानिटकर के संबोधन से पूर्व उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा संचालित तकनीकी शिक्षा गुणवत्ता सुधार परियोजना , शिवालिक काॅलेज आफ इंजीनीयरिंग एवं भारतीय शिक्षण मंडल, उत्तराखंड प्रांत द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा निति विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के डाॅ.अमित अग्रवाल, प्रो. संदीप विजय, रोहित कनोजिया, नेहा थापा, आयुष्मान श्रीवास्तव, कुलदीप रावत, आर एस एस के विभाग प्रचारक भगवती जी, महानगर कार्यवाहक विशाल जिंदल, महानगर प्रचारक विजय कुमार,हिमांशु अग्रवाल सिद्धार्थ गुप्ता, उपस्थित थे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »