साजिश के तहत मुझ पर मैच फिक्सिंग और रेप के आरोप लगाए : शमी

देहरादून : बीसीसीआई से क्लीन चिट मिलने के बाद क्रिकेटर मोहम्मद शमी अब सुकून की तलाश में देहरादून के अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी पहुंचे हैं। वे आईपीएल की पूरी तैयारी अब यहीं पर करेंगे। एकेडमी परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए शमी ने कहा कि मैंने कुछ गलत नहीं किया था। इसलिए मुझे बीसीसीआई पर पूरा भरोसा था। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जिंदगी की उठापटक के बीच मैं अपने खेल पर ध्यान नहीं दे पा रहा था। इस पूरे घटनाक्रम से मैं मानसिक रूप से बहुत कमजोर हुआ हूं।
उन्होंने कहा कि, कुछ दिन आराम और बिना किसी दिक्कत के प्रैक्टिस करने के लिए वह अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि जो कुछ हुआ है, उससे उबरने के लिए मुझे कुछ दिन चाहिए। उन्होंने कहा कि दून की परिस्थितियां और मौसम अच्छा है, जिससे मुझे आईपीएल की तैयारियों में मदद मिलेगी। उन्होंने मुश्किल वक्त में साथ देने के लिए समर्थकों का आभार जताया।
उन्होंने कहा ये पिछले 15-20 दिन हमारे लिए काफी मुश्किल रहे। बीसीसीआई से क्लीन चिट मिलने के बाद अब इससे बाहर निकलने की कोशिश कर रहा हूं। मैं देश के लिए खेलता आया हूं, और चाहता हूं कि आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करूं।
बीसीसीआई से क्लीन चिट मिलने के बाद अब मोहम्मद शमी ने अपनी पत्नी और बेटी को लेकर भी बड़ी बात कल कही। क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने बातचीत में उन पर पत्नी हसीन जहां की ओर से लगाए जा रहे आरोपों के पीछे किसी साजिश की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि साजिश के तहत मेरे परिवार को तोड़ने की कोशिश की जा रही है।
उन्होंने कहा कि पारिवारिक विवाद में मुझ पर और परिवार पर फालतू व गंदे आरोप लगाए गए। साथ ही उन्होंने कहा कि वे अब अपना हक पाने के लिए कानूनी लड़ार्इ लड़ेंगे। और साथ ही अपनी बेटी को पाने के लिए हर मोर्चे पर लड़ने को भी तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि जो गुनाह हमने नहीं किए, उसकी सजा हमें नहीं मिलनी चाहिए। मैं कानूनी लड़ाई लडूंगा ताकि हकीकत सबके सामने आए। शमी ने कहा कि मेरे परिवार को तोड़ने और मेरा करियर खत्म करने के लिए साजिश के तहत मुझ पर मैच फिक्सिंग और रेप के आरोप लगाए गए। दून पहुंचने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय में हुए घटनाक्रम से वह दिमागी रूप से कमजोर हुए हैं। लेकिन अब वे इस सबसे ऊपर उठकर एक नई शुरुआत करेंगे।