देवभूमि मीडिया ब्यूरो — बता दें कि उत्तर प्रदेश में 58 ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर खोले जाएंगे। इसकी मंजूरी राज्य परिवहन प्राधिकरणकी बैठक में दी गई। इस दौरान 137 रोडवेज बसों के परमिट नवीनीकरण को भी मंजूरी दी गई।
एसटीए के अपर सचिव ने बताया कि उत्तराखंड की तर्ज पर अब यूपी के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रेंट ऑन बाइक योजना को मंजूरी मिली है।इसके लिए किराया निर्धारण किया जाएगा। इस सुविधा से आगरा घूमने आने वाले पर्यटकों को बड़ी सहूलियत मिलेगी।
Contents
देवभूमि मीडिया ब्यूरो — बता दें कि उत्तर प्रदेश में 58 ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर खोले जाएंगे। इसकी मंजूरी राज्य परिवहन प्राधिकरणकी बैठक में दी गई। इस दौरान 137 रोडवेज बसों के परमिट नवीनीकरण को भी मंजूरी दी गई।एसटीए के अपर सचिव ने बताया कि उत्तराखंड की तर्ज पर अब यूपी के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रेंट ऑन बाइक योजना को मंजूरी मिली है।इसके लिए किराया निर्धारण किया जाएगा। इस सुविधा से आगरा घूमने आने वाले पर्यटकों को बड़ी सहूलियत मिलेगी।उन्होंने बताया कि बैठक में पूर्वांचल, बुंदेलखंड, आगरा, कौशांबी और मेरठ एक्सप्रेसवे पर प्राइवेट बसों के संचालन को लेकर निर्णय लिया जाना था लेकिन कोर्ट से मामले में स्टे हो जाने की वजह से इसको स्थगित कर दिया गया था।