Science & Technology

एम्स ऋषिकेश की 22 छात्राओं ने एमएससी नर्सिंग में हासिल किया अव्वल दर्जा

  • एम्स ऋषिकेश के निदेशक ने सभी छात्राओं को दी बधाई

  • एम्स  विश्व स्तर की नर्सेज तैयार करने के लिए बचनबद्ध

  • एम्स अमोलक दीप को तीसरा, सोनू को चौथा और सोनिका को मिला सातवां स्थान

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

ऋषिकेश : अखिल भारतीय स्तर पर एमएससी नर्सिंग की 88 सीटों के लिए एम्स दिल्ली द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में एम्स ऋषिकेश की 22 छात्राओं ने अव्वल दर्जा हासिल किया है। उक्त परीक्षा सभी एम्स में एडमिशन के लिए आयोजित की गई थी।     

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश के निदेशक पद्मश्री प्रो. रवि कांत ने सफलता प्राप्त करने वाली सभी छात्राओं को बधाई देते हुए संस्थान में दी जा रही नर्सिंग शिक्षा की सराहना की।

निदेशक पद्मश्री प्रो. रवि कांत ने बताया कि एम्स ऋषिकेश विकसित देशों की तर्ज पर नर्सिंग के करिकुलम को लागू करते हुए विश्व स्तर की नर्सेज तैयार करने के लिए बचनबद्ध है, जो कि देश एवं विदेश में चिकित्सा सेवा को एक नए आयाम पर ले जाने के लिए सक्षम होंगी ।

डीन नर्सिंग डा. सुरेश के. शर्मा ने इस सफलता का श्रेय छात्राओं एवं नर्सिंग शिक्षकों की कड़ी मेहनत के साथ ही संस्थान के निदेशक पद्मश्री प्रो. रवि कांत के ओस्की (ऑब्जेक्टिव स्ट्रक्चर्ड क्लिनिकल एग्जामिनेशन) के आधार पर परीक्षा प्रणाली को दिया।

उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित इस परीक्षा में एम्स ऋषिकेश की अमोलक दीप ने तीसरा, सोनू ने चौथा और सोनिका ने सातवां स्थान प्राप्त करके संस्थान को गौरवान्वित किया है।

ऑल इंडिया लेवल की परीक्षा में क्वालिफाइड छात्राओं ने बताया कि एम्स ऋषिकेश के सभी नर्सिंग शिक्षक हमें उच्च स्तर की शिक्षा देने में कड़ी मेहनत करते हैं, उनसे समय-समय पर हमें प्रोत्साहन व मार्गदर्शन मिलता रहा है, उन्हीं की बताई हुई बातों पर चलने के कारण ही आज हम इस परीक्षा में क्वालीफाई हुए हैं और उम्मीद करते हैं कि दूसरी परीक्षाओं में भी हमें ऐसे ही कामयाबी मिलती रहेगी।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Related Articles

Back to top button
Translate »