UTTARAKHAND

कांग्रेस का संकल्प पत्र जारी : राज्य हर युवा के हाथ में होगा स्मार्ट फ़ोन, और मिलेगा रोज़गार

देहरादून : आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तराखंड मुख्यमंत्री हरीश रावत ने संकल्प पत्र जारी कर‌ते हुए कहा कि यदि हमारी सरकार सत्ता में आती है तो हर युवा को स्मार्ट फोन देने दिया जायेगा ताकि युवा वर्तमान तकनीकी व जानकारियों से अपडेट रहें । शनिवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस का संकल्प पत्र जारी किया। इसमें वोटरों को रिझाने के लिए कांग्रेस ने नौ संकल्प जारी किए हैं। वहीं इस दौरान मातबर कंडारी के साथ ही उनके बेटे राजीव कंडारी भी  कांग्रेस में शामिल हो गए। मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ मातबर कंडारी भी प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद थे। इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि मसूरी से प्रीतम सिंह पंवार को कांग्रेस ने समर्थन देने का फैसला लिया है।

उन्होंने कहा इन संकल्पों में युवा वोटर को रिझाने का भरसक प्रयास किया गया है। संकल्प में युवाओं को रोजगार प्रशिक्षण देने के लिए पांच साल का कार्यक्रम बनाने की बात की गई है। प्रशिक्षण अवधि तक बेरोजगारों को स्टाइफंड देने की योजना भी बनाई जाएगी। प्रशिक्षित बेरोजगारों में से जिनको नौकरी नहीं मिलेगी उन्हें उत्तराखंड सरकार 25 सौ रुपए बेरोजगारी भत्ता देंगी। 2020 तक प्रत्येक घर के एक सदस्य को सरकारी, अर्ध सरकारी या निजी क्षेत्र में रोजगार दिया जाएगा।

केदारनाथ आपदा में हुई तबाही को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने अपने संकल्प पत्र  में हर गांव में पांच आपदा मित्र नियुक्‍त करने की बात कही है। इस सकंल्पों में 2018 तक हर गांव में बिजली, अगले पांच सालों में विभागों में 33 फ़ीसदी महिलाएं, पर्यटन को गांव से जोड़ने  का वादा, पांच सालों में पर्यटकों की संख्या तीन गुना करेंगे, युवाओं को स्मार्टफोन देने, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराएगी सरकार, वंचित वर्ग के बच्चों के लिए संस्थान खोलने की बात कही है।

सकंल्प पत्र जारी करने से पहले सीएम हरीश रावत ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। रावत ने कहा कि उत्तराखंड की निर्वाचित सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू किया गया। जिसे सुप्रीम कोर्ट ने संवैधानिक पाप कहा। राज्य को निर्वाचित मुख्यमंत्री के खिलाफ कथित स्टिंग को आधार बनाकर राष्ट्रपति शासन के दौरान सीबीआई इंक्वायरी की गई। स्टिंग के आधार पर राष्ट्रपति शासन लागू किया गया और सुप्रीम को इसे पुनः हटा दिया और राज्य सरकार को बहाल कर दिया।

रावत ने केंद्र सरकार पर राज्य की एपीएल जनता का गेहूं बंद करने, गरीबों का ‌मिट्टी तेल बंद, एचएमटी बंदी को लेकर केंद्र सरकार पर धावा बोला। रावत ने कहा कि अब ईको सेंसेटिव जोन के नोटिफिकेशन को लागू करने की बात से केंद्र सरकार द्वारा राज्य में विकासबंदी लागू की जा रही है। यह उत्तराखंड के स्वा‌भिमान पर चोट है।

हरीश रावत ने कहा कि वह अपनी सरकार की परफॉर्मेंस पर आधारित तत्थों को लेकर चुनाव अभियान में लोगों के पास जाएंगे और कंपैरेटिव चार्ट दिखाएंगे। रावत ने कहा कि अपने कार्यकाल में मैंने तीन हजार आठ सौ तेइस घोषणाएं की हैं। जिसमें से 57% घोषणाएं पूरी हो चुकी है, 37% पर काम चल रहा है और केवल 7% घोषणाएं ऐसे जो पूरी नहीं हुई हैं। भाजपा के कार्यकालों में की गई घोषणाओं में से 48.75 घोषणाएं अपूर्ण हैं।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »