अब तक के कारनामों की जांच कराने की तैयारी में सीएम
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून। लगातार नसीहत देने के बाद भी न सुधरने वाले अफसरों की अब खैर नहीं हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अब अफसरों को आखिरी मौका देते हुए एक बार खुद ही इनसे रूबरू होने का मन बनाया है। एक बात तय है कि सीएम की इस क्लास के बाद भी ये अफसर न सुधरे तो इनकी रवानगी तय।
त्रिवेंद्र के कुर्सी संभालते ही एक लाबी ने अपना जाल फैलाया। अंदरखाने अफसरों को ये समझाने में कोई कमी न छोड़ी कि हमसे बडा कोई नहीं। उपर की धमक दिखाकर राज्य के अफसरों को भी अपने खेमे में ले लिया। अफसरों की हालत ये है कि नेताओँ की कोई इज्जत ही नहीं।
अब खबरदार, अफसरशाही और किसी के इशारो पर पर चलने वाली मीडिया। अफसरों को नसहीत देने के लिए सीए त्रिवेंद्र खुद मैदान में आए हैं और बता दिया है अफसरों को कब और कहां आना है। इस शानदार पहल के लिए त्रिवेंद्र को बधाई इस उम्मीद के साथ किसी चोर को बख्शना नहीं, चाहें वो व्यस्थापिका में हो या कार्यपालिका में या फिर कथित चौथा स्तंभ मीडिया से हो। न्यायपालिका पर तो कोई टिप्पणी……….वंदे मातरम