EXCLUSIVE
उत्तराखंड के बे-लगाम अफसरों हो जाओ खबरदार !


देहरादून। लगातार नसीहत देने के बाद भी न सुधरने वाले अफसरों की अब खैर नहीं हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अब अफसरों को आखिरी मौका देते हुए एक बार खुद ही इनसे रूबरू होने का मन बनाया है। एक बात तय है कि सीएम की इस क्लास के बाद भी ये अफसर न सुधरे तो इनकी रवानगी तय।
त्रिवेंद्र के कुर्सी संभालते ही एक लाबी ने अपना जाल फैलाया। अंदरखाने अफसरों को ये समझाने में कोई कमी न छोड़ी कि हमसे बडा कोई नहीं। उपर की धमक दिखाकर राज्य के अफसरों को भी अपने खेमे में ले लिया। अफसरों की हालत ये है कि नेताओँ की कोई इज्जत ही नहीं।Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.