आपत्ति के बाद जब लेजर शो करना पड़ा बन्द !

- लेजर शो पर जताई आपत्ति
- श्रद्धालुओं की किसी प्रकार की रूचि नहीं दिखी
रुद्रप्रयाग । केदारनाथ में पहली बार दिखाये गयेे लेजर शो के प्रति स्थानीय श्रद्धालुओं की किसी प्रकार की रूचि नहीं दिखी। शासन-प्रशासन द्वारा जिस प्रकार सोशल मीडिया में लेजर शो का प्रचार-प्रसार किया गया था उस प्र्रकार केदारनाथ में शनिवार शाम को हुए लेजर शो में किसी भी प्रकार से स्थानीय व देश-विदेश के श्रद्धालुओं की रूचि देखने को नहीं मिली।
लेजर शो दिखाते समय कुछ वर्तमान व पूर्व जनप्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विज्ञापन पर भारी आपत्ति दर्ज की। परिणाम स्वरूप लेजर शो को बाद में बंद करना पड़ा। हुआ यूँ कि शाम को लगभग साढ़े सात बजे केदारपुरी में लेजर शो शुरू किया गया तो लगभग पन्द्रह मिनट तक भगवान शंकर की महिमा लेजर शो के माध्यम से दिखाई गयी, मगर जब लेजर शो में प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी का विज्ञापन शुरू हुआ तो केदारनाथ विधायक मनोज रावत व श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मन्दिर समिति अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने विज्ञापन पर भारी आपत्ति दर्ज की। आपत्ति दर्ज करने से लेजर शो बन्द करना पड़ा।