CRIME
प्रदेश की राजधानी देहरादून सुरक्षा के मामले में सबसे सुरक्षित

- सर्वे ’माई सिटी माई प्राइड’ के तहत 10 शहरों में किया गया सर्वे
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : मध्य प्रदेश का इंदौर शहर रहने के लिहाज से सबसे अच्छा आंका गया है। हालांकि सुरक्षा के लिहाज से यह भी मानकों पर खरा नहीं उतर सका। सुरक्षा के मामले में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून सबसे सुरक्षित मानी गई है।
श्री अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड ने बताया कि जागरण डॉट कॉम, केपीएमजी और फेसबुक द्वारा यह सर्वे कराया गया है। सर्वे ’माई सिटी माई प्राइड’ 10 शहरों में आयोजित किया गया था।
14000 लोगों पर किए गए इस सर्वे में 5 चीजों को पैमाना बनाया गया था, जिनमें स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर, इकॉनोमी, एजुकेशन और सुरक्षा को शामिल किया गया था। इंदौर इस लिस्ट में पहले नंबर पर है, वहीं दूसरे नंबर पर लखनऊ को स्थान दिया गया है।
तीसरे नंबर पर देहरादून, चौथे पर वाराणसी, पांचवे पर रायपुर, छठे पर रांची, सातवें पर मेरठ, आंठवे पर लुधियाना, नवें नंबर पर पटना और दसवें नंबर पर कानपुर को जगह मिली है, लेकिन सुरक्षा के मामले में देहरादून देश में पहले नम्बर पर है।