उत्तराखंड में भाजपा को मिला पूरा जनादेश
- भाजपा में खुशी तो कांग्रेस में ग़म
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून :देवभूमि उत्तराखंड ने एक बार फिर ”मोदी मैजिक” देखने को मिला है यहाँ के जनादेश ने लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय सुर में सुर मिलाते हुए भाजपा ने एक बार फिर से राज्य की पांचों लोक सभा सीटों पर अपना परचम फहराया है। हरिद्वार में भाजपा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, नैनीताल में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट, टिहरी में माला राज्यलक्ष्मी शाह, पौड़ी में राष्ट्रीय सचिव तीरथ सिंह रावत और अल्मोड़ा में केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा निर्वाचित घोषित किए गए हैं । इस बार भाजपा प्रत्याशियों की जीत का रिकॉर्ड अंतर 2.33 लाख से 3.39 लाख मतों के बीच रहा।
इस लोकसभा चुनाव में जहां निशंक और टम्टा की यह लगातार दूसरी जीत दर्ज की है,तो वहीं टिहरी से प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह ने हैट्रिक लगाई है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भट्ट और तीरथ सिंह रावत पहली बार संसद की देहलीज पर पांव रखेंगे। इसके साथ ही प्रदेश में कांग्रेस के सभी सूरमें धराशाही हो गए और इसके साथ ही सूबे से लगातार दूसरी बार भाजपा ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर डाला। कांग्रेस के दिग्गजों में राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह, राज्यसभा सदस्य प्रदीप टम्टा को भारी पराजय का मुंह देखना पड़ा है। इस लोकसभा चुनाव की खासियत यह भी रही कि भाजपा के सभी प्रत्याशी दो लाख से अधिक मतों के अंतर से जीते। पांच में से दो प्रत्याशियों की जीत का अंतर तीन लाख से अधिक का रहा। उत्तराखंड में यह पहली बार हुआ है जब एक ही पार्टी के सभी उम्मीदवारों की जीत का अंतर इतना अधिक रहा है।
ईवीएम की मतगणना पूरी होने के बाद भाजपा प्रत्याशियों ने अजेय जीत हासिल की। रात साढ़े ग्यारह बजे तक पोस्टल बैलेट की गिनती के बाद नतीजे घोषित कर दिए गए।
नैनीताल सीट पर पहली बार चुनाव मैदान में उतरे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट रिकार्ड मतों से निर्वाचित घोषित किए गए।
भट्ट ने 772195 मत हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (433099) को 339096 मतों के बड़े अंतर से पराजित किया।
अल्मोड़ा सीट पर भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा ने 444651 मत हासिल लगातार दूसरी जीत दर्ज की। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी राज्यसभा सदस्य एवं कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा को 211665 मत प्राप्त हुए।
हरिद्वार सीट पर भी भाजपा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद रमेश पोखरियाल निर्वाचित घोषित किए गए। निशंक ने 665674 मत हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के अंबरीष कुमार (406945) पर 258729 मतों से पराजित किया।
टिहरी सीट पर भाजपा प्रत्याशी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने 565333 मत हासिल कर जीत दर्ज की। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह (264747) को 300587 मतों से हराया। माला राज्यलक्ष्मी शाह की लोस चुनाव में यह तीसरी जीत है। इससे पहले वह उप चुनाव और फिर 2014 में भी इस सीट पर जीती थी।
पौड़ी सीट पर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव तीरथ सिंह रावत ने 302669 मतों से जीत हासिल की। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के मनीष खंडूड़ी (204311) को शिकस्त दी। उधर, रिकार्ड मतों से मिली जीत की खुशी में भाजपा ने जश्न मनाया, जबकि कांग्रेस खेमे में मायूसी छायी रही।
लोकसभावार परिणामों के लिए यहाँ क्लिक करें…..
http://results.eci.gov.in/pc/en/trends/statewiseS281.htm?st=S281
परिणामों की ताज़ा जानकारी के लिए लोकसभावार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें……
http://results.eci.gov.in/pc/en/constituencywise/ConstituencywiseS281.htm?ac=1
http://results.eci.gov.in/pc/en/constituencywise/ConstituencywiseS282.htm?ac=2
http://results.eci.gov.in/pc/en/constituencywise/ConstituencywiseS283.htm?ac=3
http://results.eci.gov.in/pc/en/constituencywise/ConstituencywiseS284.htm?ac=4
http://results.eci.gov.in/pc/en/constituencywise/ConstituencywiseS285.htm?ac=5