ELECTIONPOLITICSSTATESTEHRI-GARHWALUttarakhandUTTARAKHAND

उत्तराखंड BJP ने की मंडल अध्यक्षों की घोषणा! देखिए सूची

Uttarakhand BJP announced Mandal presidents! see list

देहरादून| उत्तराखंड भाजपा ने प्रदेश के कई जिलों में मंडल अध्यक्षों की घोषणा कर दी है, भाजपा ने नैनीताल, रानीखेत, कोटद्वार, काशीपुर, हरिद्वार, चमोली, पौड़ी, टिहरी, पिथौरागढ़, ऋषिकेश, देहरादून ग्रामीण के मंडल अध्यक्षों की सूची जारी की है।

Uttarakhand Weather Alert: येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी

बता करें नैनीताल जिले की तो यहां हल्द्वानी से प्रताप रैक्वाल, नैनीताल से आनंद सिंह बिष्ट, काठगोदाम से किशोर जोशी, मुखानी से राजेंद्र नेगी, धारी से प्रदीप बिष्ट, लालकुआं से धन सिंह बिष्ट, हल्दचौड़ से दीपक बहुगुणा, गौलापार से मुकेश बेलवाल, बिन्दुखत्ता से जगदीश पंत, ओखलकांडा से नरेश नयाल, रामगढ़ से अंकित पांडे, रामनगर से मदन जोशी, रामनगर ग्रामीण से विरेन्द्र रावत, मालधनचौड़ से दीपा भारती, बिठौरिया से सुरेश गौड़, भीमताल नगर से कमला आर्या, बेतालघाट से नंदी खुल्बे, गरमपानी से सोबन सिंह, भवाली से पंकज उप्रेती, लामाचौड़ से धीरेंद्र पांडे, कालाढूंगी से विक्रम सिंह जंतवाल, कोटाबाग से जोगा सिंह मेहरा को मंडल अध्यक्ष बनाया गया है।

प्रदेश में खनन सामग्री रेता, बिजरी, पत्थर की कीमतो को लेकर शासन का आदेश जारी
देखें जिलों की सूची…

 

Related Articles

Back to top button
Translate »