ELECTION

वीडियो : भाजपा विधायक गणेश जोशी पैसे बांटते कमरे में हुए कैद

  • भाजपा विधायक की बढ़ेंगी मुश्किलें
  • आचार संहिता उल्लंघन का नोटिस होगा जारी
  • आचार संहिता उल्लंघन की राज्य निर्वाचन आयुक्त से शिकायत

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : भारतीय जनता पार्टी के मसूरी क्षेत्र के विधायक गणेश जोशी के छठ पूजा के दिन का एक वीडियो राजधानी देहरादून में आज वायरल हो रहा है।  वीडियो में विधायक गणेश जोशी महिलाओं को टिका लगाते हुए तो दिखाई दे रहे हैं साथ ही सौ -सौ रुपये के नोट भी बाँटते साफ़ नज़र आ रहे हैं।  निकाय चुनाव के चलते विपक्ष ने इस वीडियो को मुद्दा बनाते हुए जिलाधिकारी सहित राज्य चुनाव आयोग से मामले की शिकायत की है। जिलाधिकारी देहरादून का कहना है कि विधायक को नोटिस दिया जाएगा। 

उत्तराखंड निकाय चुनाव में बिहार और उत्तरप्रदेश जैसी तस्वीरे भी सार्वजनिक हो रही है।  जी हां चुनाव आचार संहिता के दौरान लोगों को पैसे बांटते राजनेताओं की तस्वीरें बिहार और उत्तरप्रदेश से अक्सर आपने देखी होंगी लेकिन इस मर्तबा देहरादून से ऐसी तस्वीरें आ रही हैं। यह वीडियो राजपुर रोड वार्ड नंबर 6 के बापू नगर इलाके का बताया जा रहा है जिसमें भाजपा विधायक महिलाओं को पैसे दिख रहे हैं। इलाके में चर्चा है कि वार्ड संख्या -6 में भाजपा पार्षद पद के प्रत्याशी की अनूप सक्सेना के सामने खस्ता हालत को देखते हुए विधायक ने यह कदम उठाया। 
वीडियो देखिये ……
उत्तराखंड में निकाय चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता लागू है और इस दौरान आयोग हर उस राजनीतिक व्यक्ति पर नज़र रखे हुए है जो आचार संहिता का उल्लंघन कर सकता है लेकिन इस बार आयोग की नज़र से बच चुके भाजपा विधायक गणेश जोशी का वीडियो सामने आया है…कैमरे की नज़र में आये गणेश जोशी दून विहार में महिलाओं को 100-100 के नोट बांट रहे हैं। वायरल वीडियो छठ पर्व के दौरान महिलाओं को पैसे बांटते हुए है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि गणेश जोशी छठ पर्व मना रही महिलाओं को सौ  -सौ  के नोट बांट रहे हैं। मामले पर गणेश जोशी का पक्ष जानने की हमने कोशिश की लेकिन चुनावी कार्यक्रमो में व्यस्त विधायक से हमारा संपर्क नही हो पाया।
मसूरी से कई बार के विधायक गणेश जोशी को ये बात अच्छी तरह से मालूम है कि राज्य में आचार संहिता लागू है लेकिन बावजूद इसके विधायक साहब आचार संहिता का मख़ौल उड़ा रहे हैं।  बहरहाल इस वीडियो के बाद गणेश जोशी की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ गयी हैं क्योंकि जिलाधिकारी देहरादून ने साफ कर दिया है कि उनके संज्ञान में मामला आ चुका है और इसको लेकर नोटिस जारी किया जाएगा।
  • राज्य निर्वाचन आयुक्त से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमण्डल
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भाजपा नेताओं पर आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए राज्य निर्वाचन आयोग से कार्रवाई की मांग की है। प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में राज्य निर्वाचन आयुक्त से मिले कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल ने उन्हें  ज्ञापन सौंपते हुए आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन पर कार्रवाई की मांग कार्रवाई की मांग की है। निर्वाचन आयुक्त को सौंपे ज्ञापन में कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया है कि उत्तराखण्ड प्रदेश में निकाय चुनाव के मद्देनजर आदर्श चुनाव आचार संहिता लागाई गई है। चुनावों के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने की दृष्टि से धनबल एवं शराब का उपयोग आदर्श चुनाव आचार संहिता के उलंघन के दायरे में आते हैं।  
निर्वाचन आयुक्त के संज्ञान में लाते हुए कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के मसूरी विधायक श्री गणेश जोशी द्वारा नगर निकाय चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने की दृष्टि से धनबल का दुरूपयोग किया जा रहा है जो कि आदर्श चुनाव आचार संहिता का खुला उलंघन है। 
एक अन्य मामले में कांग्रेस प्रतिनिधमण्डल ने कहा कि भाजपा सरकार के मंत्री श्री मदन कौशिक द्वारा मतदाताओं को प्रभावित करने की दृष्टि से नजूल भूमि पर किये गये अतिक्रमण के सम्बन्ध में मा0 उच्च न्यायालय से स्टे आदेश मिलने की झूठी बयानबाजी कर मतदाताओं को गुमराह किया जा रहा है, जबकि राज्य सरकार की ओर से मा. न्यायालय में इस प्रकार की कोई याचिका दायर ही नहीं की गई है। भाजपा सरकार के मंत्री का बयान मात्र निकाय चुनाव को प्रभावित करने के लिए दिया गया झूठा बयान है जो कि चुनाव आचार संहिता का उलंघन है। कांग्रेस ने इन मामलों से सम्बन्धित सीडी भी उन्हें सौंपी।
प्रतिनिधिमण्डल ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेश सरकार के मुख्यिा द्वारा दिनांक 09 नवम्बर को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा 22 नवम्बर को हरिद्वार-देहरादून के मध्य रसोई गैस पाईप लाईन का उद्घाटन किये जाने की घोषणा के संदर्भ में  भी राज्य निर्वाचन आयोग को शिकायत की गई थी जिसका निर्वाचन आयोग द्वारा अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया है जो कि निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर प्रश्न चिन्ह लगाता है।
प्रतिनिधिमण्डल ने निर्वाचन आयुक्त से मांग की कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर उक्त मामलो का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से मसूरी विधायक गणेश जोशी, काबिना मंत्री श्री मदन कौशिक एवं मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के विरूद्ध चुनाव आचार संहिता के उलंघन के मामले दर्ज किये जांय। प्रतिनिधिमण्डल में अनुशासन समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, पीसीसी सदस्य राजेश चमोली, अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष ताहिर अली, प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी, प्रदेश सचिव शांति रावत, प्रदेश सचिव प्रणीता बडोनी शामिल थे। 

Dev Bhoomi Media

तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे

Related Articles

Back to top button
Translate »