UDHAM SINGH NAGAR

नजूल भूमि पर दिया जायेगा मालिकाना हकः सीएम

  • राज्य में उद्योग स्थापित होने से जहां रोजगार बढ़ेगा
  • राज्य स्थापना के 17 वर्षों में कुल 37 हजार करोड़ रूपए के हुए समझौते
  • जबकि भाजपा के शासनकाल में 1-25 हजार करोड़ के हुए समझौते
देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
रुद्रपुर । प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि नजूल भूमि पर बसे किसी भी परिवार को उजड़ने नहीं दिया जायेगा सरकार नजूल भूमि पर मालिकाना हक के लिए सुप्रीम कोर्ट में पैरवी की तैयारी कर चुकी है। मुख्यमंत्री बृहस्पतिवार को रामलीला ग्राउण्ड में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वर्ष 2022 तक देश के सभी गरीबों को आवास उपलब्ध कराया जायेगा। इसी तर्ज पर प्रदेश सरकार भी हर गरीब परिवार को घर उपलब्ध करायेगी और नजूल भूमि पर बसे लोगों को भूमि का मालिकाना हक दिलाने के लिए भी प्रयास करेगी। श्री रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पूर्व में 50 मीटर भूखण्ड में बसे गरीब परिवारों को निशुल्क पट्टे देने का शासनादेश जारी किया था और गरीबों के हित के लिए सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने किसानों से सरकारी खरीद का नकद भुगतान करने के स्थान पर आनलाइन व्यवस्था शुरू कर दी है जिसके माध्यम से किसानों का भुगतान सीधे उनके खातों में जमा कराया जा रहा है। गतमाह राजधानी दून में इंवेस्टर समिट का आयोजन किया गया जिसमें 17 देशों के उद्योगपतियों सहित देश के कई उद्योगपति शामिल हुए जिसमें 1-25 हजार करोड़ के समझौते किये गये। उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना के 17 वर्षों में कुल 37 हजार करोड़ रूपए के समझौते हुए जबकि भाजपा के शासनकाल में 1-25 हजार करोड़ के समझौते किये गये। राज्य में उद्योग स्थापित होने से जहां रोजगार बढ़ेगा वहीं आम जनता का जीवन स्तर भी सुधरेगा।
उन्होंने कहा कि जनपद उधमसिंहनगर में 500 करोड़ की लागत से ऐरोमा पार्क की स्थापना की जा रही है। इतना ही नहीं पंतनगर एअरपोर्ट का विस्तार कर इसं अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्वरूप दिया जा रहा है। श्री रावत ने कहा कि यहां की प्रमुख समस्या ट्रचिंग ग्राउण्ड के समाधान के लिए भी सरकार सार्थक कार्य कर रही है। इसके लिए भूमि का चयन भी हो चुका है जहां एकत्र कूड़े से हवाई जहाज तेल, खाद सहित कई उत्पादन किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि विदेशी कम्पनी से इसके लिए समझौता किया जा रहा है जिसके पश्चात ट्रचिंग ग्राउण्ड में कूड़े का तिनका भी नहीं बचेगा। श्री रावत ने बताया कि जिला चिकित्सालय में 1-23 करोड़ रूपए आईसीयू स्थापना के लिए स्वीकृत किये जा चुके हैं वहीं आयुष्मान भारत योजना के तहत बीपीएल परिवारों को 5 लाख रूपए तक का बीमा निशुल्क किया जायेगा।
श्री रावत ने कहा कि नगर निगम का विस्तार करने के बाद जो ग्रामीण क्षेत्र इसमें शामिल किये गये हैं वहां 15 वर्ष तक गृहकर नहीं लगाया जायेगा। साथ ही 1500 करोड़ रूपए नगर पालिकाओं के अवस्थापना कार्य के लिए भी अवमुक्त किये गये हैं। श्री रावत ने कहा कि भाजपा सरकार ईमानदारी व पारदर्शिता से काम कर रही है और राज्य को पूरी तरह भ्रष्टाचार मुक्त बनाया जा रहा है। भ्रष्टाचार में शामिल हर व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है चाहे वह कितना ही बड़ा अधिकारी क्यों न हो। मुख्यमंत्री रावत ने विधायक राजकुमार ठुकराल से कहा कि नजूल भूमि पर बसे लोगों को नहीं उजड़ने दिया जायेगा इसलिए वह आगामी विधानसभा चुनाव न लड़ने का संकल्प छोड़ दें। श्री रावत ने सभी से भाजपा के मेयर एवं पार्षद प्रत्याशियों को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाने की अपील की।
इससे पूर्व सभा को सम्बोधित करते हुए हरिद्वार के सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि समस्त जनता के सहयोग से आगामी 18 नवम्बर को राज्य में कमल खिलेगा और 18 नवम्बर कमल दिवस के रूप में ही मनाया जायेगा। सम्बोधन के दौरान श्री निशंक ने मेयर पद प्रत्याशी रामपाल को विजय माला भी पहनायी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा जनहित में कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। पूर्व सांसद बलराज पासी ने कहा कि कांग्रेस ने गरीब लोगों को उजाड़ने का काम किया जबकि भाजपा उन्हें बचाने का काम कर रही है।
मेयर प्रत्याशी रामपाल ने मुख्यमंत्री के समक्ष स्थानीय नजूल भूमि का मुद्दा उठाया साथ ही जनसमस्याओं के समाधान के लिए भी अन्य कई समस्याएं रखीं। विधायक ठुकराल ने जोर देते हुए कहा कि यदि नजूल भूमि पर बसे लोगों को मालिकाना हक नहीं दिया गया तो आगामी चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने मां अटरिया मंदिर की भूमि को बेच दिया आज वह चुनावी समर में जनता के सामने खड़े हैं। सभा को विधायक राजेश शुक्ला, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, सुरेश परिहार, डा- शाहखान राजशाही, तरूण दत्ता सहित कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया।
इस दौरान भारत भूषण चुघ, सुभाष चतुर्वेदी, राजकुमारी गिरि,रामप्रकाश गुप्ता, वीरेंद्र सामंती, केके दास, गोविंद राय, सुभाष विश्वास, राकेश सिंह, विवेक सक्सेना, ललित मिगलानी, विकास शर्मा, ईश्वरी प्रसाद राठौर, राजेश बजाज, प्रमोद शर्मा, निवर्तमान मेयर सोनी कोली, सुरेश कोली, गिरधर चौहान, खडक सिंह कार्की, चन्द्रसेन केाली, वेद ठुकराल, चन्द्रसेन कोली, श्वेता मिश्रा, देबू मंडल, शालिनी बोरा, रामा देवी, किरन राठौर, ललिता पाठक, फरजाना बेगम, माया श्रीवास्तव, सुशील चैहान, संजय ठुकराल, अभिषेक तिवारी, छेदालाल, डीएन मिश्रा सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।
मुख्यमंत्री की जनसभा हुई फ्लापः बेहड़
रूद्रपुर । पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ ने कहा कि  मुख्यमंत्री की जनसभा फ्लॉप  साबित हुई है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री ने पहले की तरह एक बार फिर शहर की जनता के साथ-साथ नजूल पर बसे लोगो को धोखा दिया है। मुख्यमंत्री ने नजूल पर बसे लोगो को मालिकाना हक देने का कोई  आश्वासन नही दिया। मुख्यमंत्री जो आज सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कह रहे हैं, उन्हें ज्ञात होना चाहिये के सुप्रीम कोर्ट जाने का समय निकल चुका है। विशेष विधानसभा सत्र बुलाकर कानून बनाकर नजूल पर बसे लोगो को बचाया जा सकता है। इससे प्रतीत होता है की राज्य सरकार नजूल के मामले में गम्भीर नही है मात्र निगम चुनाव में वोट लेने के लिये जनता को गुमराह कर रहे हैं। 
श्री बेहड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री किस हक से रूद्रपुर आकर वोट मांग रहे हैं। मुख्यमंत्री को रूद्रपुर की जनता से वोट मांगने का कोई अधिकार नहीं है। भाजपा ने प्रदेश में सरकार बनते ही कांग्रेस द्वारा बनायी गयी नजूल नीति रोक कर नजूल पर बसे लोगों को उजाड़ने का काम किया। उन्होंने कहा कि न्यायालय के आदेश के बाद जब रूद्रपुर बाजार टूट रहा था तब व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल सांसद भगत सिंह कोश्यारी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से हरिद्वार मे मिले  लेकिन मुख्यमंत्री ने कोई आश्वासन और मदद करने के बजाय व्यापारियों का मजाक उड़ाया। यहां तक कि देहरादून में भी व्यापारी भाई जब मुख्यमंत्री से मिलने गये तो व्यापरियों की पीड सुनना तो दूर मुख्यमंत्री ने सही ढंग से बात तक करना मुनासिब नहीं समझा। आज किस हक से मुख्यमंत्री रूद्रपुर आकर भारतीय जनता पार्टी के मेयर और पार्षदों के लिये वोट मांग रहे हैं।
श्री बेहड़ ने कहा कि राईस मिलर्स एसोसिएशन किसी मामले में जब देहरादून मे मुख्यमंत्री से मिलने गये तो मुख्यमंत्री ने राईस मिलर्स को चोर बताते हुए उनकी कोई मदद नहीं की। इसे भारतीय जनता पार्टी का व्यापारी विरोधी चेहरा सामने आया है। जिस भारतीय जनता पार्टी को व्यापारियों ने लोकसभा एवं विधानसभा में भारी मतों से भाजपा को विजयी बनाया, आज प्रदेश में भाजपा की सरकार अतिक्रमण की आड़ में दुकानों व भवनों का ध्वस्तीकरण कर व्यापारियों का उत्पीड़न कर रही है। श्री बेहड़ ने कहा कि भले हीं प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं है फिर भी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व कांग्रेसी नेताओं ने व्यापारियों के साथ लगातार दुःख की घड़ी में सहानुभूति के साथ खड़े रहकर उन्हे हरंसभव मदद किया व बाजार क्षेत्र में व्यापारियों द्वारा किये गये हर प्रदर्शन में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
श्री बेहड़ ने कहा कि जब बाजार टूट रहा था तो एक भी भाजपा नेता व्यापरियों के हित में सामने नहीं आया। चाहे वो सांसद हो, विधायक हो या फिर अन्य कोई वरिष्ठ नेता, किसी ने भी व्याापरियों की सुध नहीं ली। भाजपा के स्थानीय विधायक स्वंय प्रशासनिक अमलों के साथ बाजार तोड़ने की भूमिका बना रहे थे। आज जब चुनाव का समय आया तो इन नेताओं को रूद्रपुर की याद आयी। विधायक किस हक से बाजार में घूम कर मेयर व पार्षद प्रत्याशियों के लिये वोट मांग रहे हैं। जनता आने वाली 18 तारीख को भजपा के नेताओं को मुंहतोड़ जवाब देगी।
डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर विफलः हरीश रावत
रूद्रपुर । रूद्रपुर के शिवनगर में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभा में पूर्व सीएम हरीश रावत ने भाजपा की डबल इंजन की सरकार को आड़े हाथ लिया। हरदा ने पूछा कि क्या आ गये अच्छे दिन –मिल गये 15 लाख या दे दिया मालिकाना हक या फिर कर दिया किसानों का कर्ज माफ? हरीश ने कहा कि  इस बार जब भाजपा वाले वोट मांगने आपके घर पहुंचे उनसे सिर्फ इतना ही पूछ लेना बस 15 लाख नहीं सिर्फ 15 हजार रूपये ही डाल दो खाते में। पूर्व सीएम हरीश ने कहा कि भाजपा सरकार जनविरोधी साबित हो रही है। 
महंगाई आसमान छू रही है। भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने गरीबों की चीनी और मिटटीतेल पर भी कब्जा कर लिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के खिलाफ भाजपा झूठे आरोप लगाकार सत्ता में आयी। उत्तराखंड में भी गरीबों और व्यापरियों के वर्षों की मेहनत की कमायी और प्रतिष्ठानों को उजाड़ने का काम सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व में कांग्रेस सरकार कब्जेदारों के हितों की रक्षा करते हुए नीति निर्धारित की थी।
उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय विधायक ने महज वायदे  किये जबकि जनहित में कुछ काम नहीं किया। हरीश ने कहा कि उनकी सरकार ने कई गरीब परिवारों को मालिका हक दिलाया है। लेकिन भाजपा सरकार इस मुद्दे का हल निकालने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है। निकाय चुनाव में भाजपा के डबल इंजन को कड़ा सबक सिखाने का आह्वान किया। इस दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत ने रूद्रपुर से मेयर उम्मीदवार नंदलाल व पार्षद पद के लिये कांग्रेस के उम्मीदवारों को जिताने के लिये जनसमर्थन मांगा। जनसभा में पूर्व काबिना मंत्री तिलकराज बेहड़ ने कांग्रेस प्रत्याशियों को विजय बनाने की अपील की।
इस दौरान तिलकराज बेहड़ ने कहा कि नजूल नीति को लेकर भाजपा के नेता आये दिन जनता को गुमराह कर रहे है। जबकि न्यायालय में अब तक सरकार ने कोई पैरवी नहीं की है। उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त सरकार के मंत्री झेठ बोलकर बरगला रहे है। बेहड़ ने कहा कि जनता इस बार कांग्रेस की ओर देख रही है। इस दौरान   महानगर अघ्यक्ष जगदीश तनेजा, आनंद रावत, पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा,अनिल शर्मा, पुरूषोत्तम अरोरा, परिमल रााय,फुदेना साहनी, संदीप चीमा, खजान पांडे, ममता रानी, सीपी शर्मा, बबीता बैरागी समेत विभिन्न वार्डों से कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशियों के साथ तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे। 

Dev Bhoomi Media

तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे

Related Articles

Back to top button
Translate »