CAPITAL

वन विभाग में व्यापक स्थानांतरण, वर्षों से जलागम में जमे कपिल लाल की प्रतिनियुक्ति हुई समाप्त

चर्चित रहे परियोजना निदेशक जलागम प्रबंध निदेशालय कपिल लाल हटाए गए  

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : प्रदेश शासन ने  मंगलवार  सायं वन विभाग के कई अधिकारियों को इधर से उधर किया है। शासन ने मुख्य वन संरक्षक स्तर के वर्षों से जलागम निदेशालय में चर्चित रहे परियोजना निदेशक जलागम प्रबंध निदेशालय कपिल लाल को मुख्य वन संरक्षक प्रशासन,कार्यालय प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखंड में तैनात किया गया है।  कपिल लाल बीते कई वर्षों से जलागम निदेशालय में जमें हुए थे। इसके अलावा वन संरक्षक स्तर के दो और उप वन संरक्षक स्तर के आठ अधिकारियों के स्थानांतरण किये गए हैं।

Related Articles

Back to top button
Translate »