ENTERTAINMENT

उत्तराखंडी फिल्म गोपी भिना हुई टैक्स फ्री, जून में होगी रिलीज

उत्तराखंड की हसीन वादियों में हुई है फिल्म की शूटिंग : मीनाक्षी भट्ट

प्रदेश सरकार किया  फिल्म को टैक्स फ्री

स्पष्ट फिल्म नीति न होने की वजह से स्थानीय फिल्में तोड़ रही दम 

देहरादून। अनमोल प्रोडक्शन के तत्वावधान में निर्मित फिल्म गोपी भिना पिथौरागढ़ उत्तराखंड के मुंबई में प्रीमियर होने के बाद देश के अन्य राज्यों में प्रदर्शित की गई फिल्म को काफी सराहा जा रहा है और जून मय में यह फिल्म राज्य के सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जायेगी। प्रदेश सरकार ने इस फिल्म को टैक्स फ्री भी कर दिया है।

परेड ग्राउंड स्थित उत्तरांचल प्रेस क्लब में फिल्म गोपी भिना की प्रोडयूसर मीनाक्षी भट्ट ने कहा है कि इस फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड की हसीन वादियों में की गई है। उनका कहना है कि प्रदेश की संस्कृति को जीवित रखने व इसका व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार हो और फिल्म के माध्यम से पूरे देश में एक दूसरे आपस में मिल पायें इसके लिए राज्य भर में प्रेस वार्ताओं का आयोजन किया जा रहा है और उसके बाद जून मय में फिल्म को उत्तराखंड में प्रदर्शित किया जायेगा।

उनका कहना है कि नौ मई को हल्द्वानी, 10 मई को नैनीताल एवं 12 मई को लखनऊ में वार्तायें की जायेगी और 21 मई को जसपुर देश के सबसे बड़े सिनेमा हाल राज मंदिर में प्रदर्शित होने वाली है। उनका कहना है कि फिल्म गोपी भिना नई सरकार से उत्तराखंडी फिल्म उद्योग से जुडी कई आशायें है और जिस प्रकार से मराठी फिल्मों की तर्ज पर उत्तराखंडी फिल्में भी सब्सिडी के दायरे में आये और इसके लिए सरकार को प्रयास करने की जरूरत है।

उनका कहना है कि वह प्रदेश की नई सरकार से फिल्म उद्योग से खासा उत्साहित है और उत्तराखंडी फिल्मों को एक पहचान मिल सके जिससे फिल्में राष्ट्रीय स्तर पर नामांकित की जा सके और इसके लिए सरकार को चाहिए कि वह फिल्में सब्सिडी के दायरे में आये और यह कयास आज उत्तराखंड की महिला फिल्म निर्माता मिनाक्षी भट्ट ने लगाये है जो कि अपनी फिल्म गोपी भिना के टीम के साथ फिल्म के प्रचार के लिए पहुंची है और उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की कोई स्पष्ट फिल्म नीति न होने की वजह से स्थानीय फिल्में दम तोड़ रही है जिसके लिए अब इस दिशा में बेहतर प्रयास किये जाने की आवश्यकता है। प्रदेश सरकार को इस ओर गंभीर होने की जरूरत है।

उनका कहना है कि फिल्म न केवल पारिवारिक हास्य व्यंग्य व मनोरंजन से भरपूर है बल्कि प्रदेश की सबसे बडी समस्या पलायन पर आधारित है। बडे पर्दे की पहली बार कोई उत्तराखंडी फिल्म तैयार हुई है।

उन्होंने कहा कि फिल्म में मुख्य कलाकार हिमानी शिवपुरी, हेमंत पांडे, त्विशा भटट और संजय सिलौडी को छोडक़र सभी स्थानीय कलाकार है। उनका कहना है कि यह फिल्म एक बड़े बजट की है। इस अवसर पर वार्ता में मिनाक्षी भटट, एसपीएस नेगी, त्विषा भट्ट , राजेन्द्र सिंह रावत, हेमंत बुटोला, संजय सिलौडी आदि अन्य कलाकार मौजूद रहे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »