UPCL के एमडी के छापे से उड़े बिजली अफसरों के होश, दबाए बैठे थे कनेक्शन की फाइलें

देहरादून। यूपीसीएल के एमडी बीसीके मिश्रा ने सोमवार को मोहनपुर बिजलीघर में छापा मारा था, अधिकारियों के होश उड़ गए। यहां अधिकारी कनेक्शन की फाइलें दबाए बैठे थे। बिजलीघर की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे पर भी वह नाराज हुए। एक घंटे के निरीक्षण के बाद वह आवेदन के लिए महीनों से धूल फांक रही दर्जनों फाइलें जब्त कर ले गए।
एमडी वीसीके मिश्रा अधिकारियों की टीम के साथ अचानक मोहनपुर (प्रेमनगर) बिजलीघर पहुंचे। उस समय एसडीओ विकास भारती बिजलीघर में नहीं थे। इस पर चीफ इंजीनियर गढ़वाल जोन को बुलाया। एमडी ने ऑफिस असिस्टेंट रूप सिंह खत्री से नए कनेक्शन के आवेदन की ताजा स्थिति जानी तो पता चला कि बिजलीघर में साढ़े तीन सौ से अधिक नए कनेक्शन के आवेदन लटके हुए हैं।
ऐसे कई सभी आवेदन की फाइल एमडी ने वाहन में रखवा ली। यूपीसीएल के एमडी बीसीके मिश्रा ने बताया कि मोहनपुर बिजलीघर को लेकर लगातार शिकायत मिल रही थी। अपने निरीक्षण में मैंने देखा है कि उपभोक्ताओं के कई काम बेवजह लटकाए गए हैं। हम लटके हुए मामलों की फाइल ले जाकर देखेंगे कि देरी किस स्तर पर हुई। दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।