शराब की दुकान खुलने के विरोध में क्षेत्रवासियों ने किया प्रदर्शन
देहरादून : थानों रोड से शराब ठेका हटाने को लेकर आंदोलनरत महिलाओं ने सोमवार को ठेके पर पथराव कर दिया। पथराव रोकने पहुंची महिला पुलिस कर्मियों और आंदोलनकारी महिलाओं के बीच मारपीट हो गई। आरोप है कि महिलाओं ने पुलिस कर्मियों की वर्दी फाड़ी और उनके मोबाइल लूट लिए। पुलिस कर्मियों ने लाठी भांजकर प्रदर्शनकारी महिलाओं को खदेड़ा। लाठीचार्ज में कई महिलाएं घायल हो गई।
देर रात तक रायपुर थाना पुलिस मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में जुटी थी। रायपुर थाना क्षेत्र स्पोर्ट्स कॉलेज के पास खोले गए शराब ठेके का क्षेत्र की महिलाएं कई दिन से विरोध कर रही हैं।
सोमवार को ग्राम पंचायत साडा सरोला की महिलाओं ने ठेका हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पथराव करने पर महिलाओं की महिला पुलिस कर्मियों से तीखी नोकझोंक के बाद मारपीट हो गई।
मामला बढ़ने पर पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। उधर, महिलाओं का कहना है कि जिस जगह दुकान खोली गई है वहां से चंद कदम पर स्पोर्ट्स कॉलेज है। दूसरी ओर आवासीय कॉलोनी, मंदिर और स्कूल हैं।
साथ ही पास में ही जंगल होेने से अपराध की संभावना भी बनी रहेगी। इस संबंध में महिलाओं ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को भी ज्ञापन भेजा है। उन्होंने महिलाओं सहित अन्य लोगों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की।
गौरतलब हो कि सौडा सिरोली गांव के समीप खुली शराब की दुकानों के विरोध में स्थानीय लोगों ने विरोध करते हुए वहां पर प्रदर्शन करते हुए धरना दिया और कहा कि यहां पर किसी भी दशा में शराब की दुकान नहीं खोलने दी जायेगी। उनका कहना है कि यहां पर खोली गई शराब की दुकान को दूसरी जगह शिफट किये जाने की आवश्यकता है।
रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज से कुछ ही दूरी पर खुली शराब की दुकान के विरोध में क्षेत्रवासी वहां पर बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी इकटठा हुए और वहां पर उन्होंने शराब की दुकान खोले जाने का जमकर विरोध करते हुए प्रदर्शन किया और घंटों धरने पर बठे रहे।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि यहां पर स्कूल, कालेज एवं अन्य शैक्षणिक संस्थानों के साथ ही मंदिर है और जो शराब की दुकान यहां पर खोली जा रही है उसके सामने ही मंदिर है और यहां पर किसी भी दशा में शराब की दुकान को नहीं खोलने दिया जायेगा और इसका पूर्ण रूप से विरोध किया जायेगा।
उनका कहना है कि यहां पर गांव का आवासीय क्षेत्र है और लगातार प्रशासन को अवगत कराये जाने के बाद भी आज तक इस ओर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है और इस क्षेत्र में किसी भी स्थान पर शराब की दुकान नहीे खुलने दी जायेगी। उनका कहना है कि इस क्षेत्र में कई स्कूल व अन्य संस्थान है जहां पर इस प्रकार से शराब की दुकान नहीं खुलनी चाहिए और इसका लगातार विरोध किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि यहां पर लगातार शराब की दुकान खोलने का हाईकोर्ट ने जिस प्रकार से हाईवे से शराब की दुकाने हटाने के निर्देश दिये गये है और प्रदेश सरकार स्टेट हाईवे का नाम परिवर्तित कर शराब माफियाओं को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है और जिसके कारण अब शराब माफिया आवासीय क्षेत्रों की ओर रूख कर रहे है जो पूर्ण रूप से गलत है।
उनका कहना है कि यहां ही नहीं अन्य आवसीय क्षेत्रों में भी शराब की दुकाने खोलने का प्रयास किया जा रहा है, जो पूर्ण रूप से गलत है। उनका कहना है कि जिला प्रशासन को भी इस मामले में ज्ञापन दिया गया लेकिन आज तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है और शराब की दुकान को दूसरी जगह शिफट किये जाने की जरूरत है। इस अवसर पर क्षेत्रावासियों ने कहा कि यहां पर शराब की दुकान खुलने से लोगों में विपरीत असर पड़ रहा है और यहां से शराब की दुकान को तत्काल प्रभाव से हटाया जाना चाहिए। इस अवसर पर अनेक क्षेत्रावासी मौजूद रहे।