NATIONAL
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का पद होगा आरटीआइ दायरे में

उच्च स्तरीय समिति ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपी
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत इस पद के लिए संभावित उम्मीदवारों में सबसे आगे
सूत्रों के मुताबिक, सेना, नौसेना और वायुसेना ने रक्षा मंत्रलय को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ पद के लिए अपने वरिष्ठतम कमांडरों के नाम भेज दिए हैं। सूत्रों ने बताया कि सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत इस पद के लिए संभावित उम्मीदवारों में सबसे आगे हैं। जनरल रावत 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। अगर सब कुछ तय योजना के मुताबिक हुआ तो सरकार उन्हें सेवानिवृत्ति से पहले ही पहला सीडीएस घोषित कर सकती है। सीडीएस का पद चार सितारा जनरल का पद होगा जो बराबर का ओहदा रखने वाले सेवारत सैन्य प्रमुखों में से सबसे आगे होगा। प्रोटोकाल सूची में सीडीएस सेवारत सेना प्रमुखों से ऊपर होगा।