जोशीमठ: जिला अधिकारी ने प्रभावितों के लिए बन रहे प्रीफैबरीकेटेड भवनों का निरीक्षण

Joshimath: The District Magistrate inspected the prefabricated buildings being built for the affected.
जोशीमठ से विनय की रिपोर्टर। जोशीमठ में भूधंसाव से प्रभावित परिवारों के पुनर्वास का कार्य तेजी से जारी है। उद्यान विभाग की भूमि पर प्रीफेबरिकेटड भवन निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। वहीं ढाक में भी कुछ प्रीफेबरिकेटड भवन तैयार हो गए है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने शनिवार को उद्यान विभाग की भूमि में निर्मित प्रीफेबरिकेटड भवन और ढाक में संचालित भवन निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि ढाक में अवशेष निर्माण कार्यो को शीघ्र पूरा करें। साथ ही यहां पर जो भवन तैयार हो गए है, उनमें प्रभावितों को तत्काल शिफ्ट किया जाए।
बडी़ खबर : देहरादून के भंडारी बाग में महिला की हत्या से सनसनी
जोशीमठ में उद्यान विभाग की भूमि पर 1BHK, 2BHK व 3BHK भवन तैयार हो चुके है। ढाक में 15 प्रीफेबरिकेटड भवनों में से कुछ भवन पूर्ण रूप से तैयार कर लिए गए है और कुछ भवनों का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। यहाँ पर फिनिशिंग का काम चल रहा है। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि ढाक में जो भवन तैयार हो गए है, उनमें प्रभावित को शिफ्ट करना शुरू करें।
उत्तराखंड: शासन ने इन दो अधिकारियों को सौंपा अतिरिक्त विभाग, देखिए लिस्ट
इस दौरान जिलाधिकारी ने पुनर्वास पैकेज के तहत जोशीमठ में आपदा प्रभावित दो भवन स्वामियों को 38.63 लाख धनराशि के चैक वितरण भी किया। पुनर्वास पैकेज के तहत अभी तक 5 भवन स्वामियों को रू. 1 करोड़, 1 लाख, 84 हजार, 254 की धनराशि के चैक वितरित कर लिए गए है।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम कुमकुम जोशी, अधिशासी अभियंता अला दिया, तहसीलदार रवि शाह आदि मौजूद थे।