बडी़ खबर : देहरादून के भंडारी बाग में महिला की हत्या से सनसनी

Big news: Sensation due to the murder of a woman in Bhandari Bagh, Dehradun
राजधानी देहरादून के कोतवाली पटेल नगर के भंडारी बाग क्षेत्र इलाके में हत्या से संसनी 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है,सूचना पर एसपी सिटी सरिता डोभाल सीओ सिटी के साथ पुलिस मौके पर पहुंची है।
उत्तराखंड शासन ने किए 4 पीसीएस अफसरों के तबादले, सूची देखें
राजधानी देहरादून के कोतवाली पटेल नगर के भंडारी बाग क्षेत्र इलाके में हत्या से संसनी 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है,सूचना पर एसपी सिटी सरिता डोभाल सीओ सिटी के साथ पुलिस मौके पर पहुंची है।
Accident: पौड़ी में यहां वाहन डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में गिरा, 1 घायल…
बताया जा रहा है कि मृतक कमलेश धवन घर में अकेली रहती थी मृतक के तीन बेटियां हैं जिनकी शादी हो चुकी है। और बेटियां ससुराल में ही रहती हैं। पुलिस के अनुसार घर के अंदर का सामन बिखरा और लूट के चलते भी हत्या की आशंका जाता रही है। साथ ही अन्य कारणों की भी जांच कर रही है। मौके पर FSL की टीम ओर SOG पुलिस टीम भी पहुच चुकी हैं जो सबुत जुटा रही है और साथ हि पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही है।