UTTARAKASHI

आकाशीय बिजली के कहर से तीन ग्रामीणों की मौत और सात लोग झुलसे

उत्तरकाशी : चांइशिल बुग्याल में आकाशीय बिजली गिरने से झुलसे तीन ग्रामीणों की मौत हो गई, जबकि सात लोग झुलस गए हैं। इनको हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू करने की तैयारी प्रशासन कर रहा है।

मोरी क्षेत्र के मौडा गांव की प्रधान माया राणा ने बताया कि शुक्रवार देर शाम मोर सिंह (48 वर्ष) पुत्र अमर सिंह निवासी मौडा आराकोट, लौकू सिंह (27 वर्ष) पुत्र रतन सिंह निवासी बलावट आराकोट और अमर सिंह (49 वर्ष) पुत्र दलीप सिंह निवासी बलावट आकाशीय बिजली गिरने से गंभीर रूप से झुलस गए थे। शनिवार प्रातः इन तीने ग्रामीण की मौत हो गई। अन्य सात ग्रामीणों के भी आकाशीय बिजली के गिरने व झुलसे जाने की सूचना है।

उत्तरकाशी के आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल ने बताया कि झुलसे हुए ग्रामीणों को निकालने के लिए हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू करने के लिए शासन स्तर पर बात की जा रही है। गौरतलब है कि चांइशिल बुग्याल को सरकार ने ट्रैक आफ द इयर घोषित किया है। 9 जून से इस ट्रैक पर ट्रेकिंग होनी है। इसी की तैयारी के लिए ग्रामीण चांइशिल गए थे।

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि चांइशिल बुग्याल में आकाशीय बिजली गिरने से झुलसे ग्रामीणों को निकालने के हेलीकॉप्टर मांगा गया है। साथ ही हिमाचल के शिमला जिला प्रशासन से भी सहयोग मांगा गया है। सबसे अधिक परेशानी लोकेशन ट्रेस होने की है। गूगल से घटनास्थल की लोकेशन सर्च की जा रही है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »