केदारनाथ यात्रियों के लिए मंगाए गए तीन हज़ार छाते और इलेक्ट्रिक कंबल

गुप्तकाशी : केदारनाथ में यात्रियों की बढ़ती संख्या और दर्शन के लिए बढ़ती कतार और अपनी बारी के इंतजार को देखते हुए जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने तीन हज़ार छाते और इलेक्ट्रिक कंबलों की व्यवस्था करने की योजना बनायीं है। उनका मानना है कि कड़ाके की ठंड के बावजदू यात्रियों को अपनी बारी के लिए घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता है। ऐसे में अब जिला प्रशासन उनके लिए एक खास इंतेजाम कर रहा है।
जिलाधिकारी का कहना है कि आस्था का सैलाब ऐसा यात्रियों के दिलों में है कि वे बारिश होने पर भी वह इस डर से लाइन नहीं छोड़ते कि कहीं उनका नंबर न कट जाएऔर वे बाबा केदार के दर्शनों से कहीं यहाँ आने के बाद भी वंचित न रह जाएँ यही कारण है कि लाइन में खड़े ऐसे में यात्रियों की तबियत भी बिगड़ रही है।
जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि धाम में दर्शनों के लिए यात्रियों को लाइन में घंटों खड़ा रहना पड़ रहा है। इसी को देखते हुए प्रशासन ने तीन हजार छाते मंगाए हैं। जो लाइन में खड़े हुए यात्रियों को दर्शन तक दिए जाएंगे।
इसके साथ ही केदारनाथ में ठंड लगने से यात्रियों की तबियत बिगड़ने के मामलों को देखते हुए इलेक्ट्रिक कंबल भी मंगाए जा रहे हैं। जिन यात्रियों की ठंड लगने से तबियत बिगड़ेगी, उन्हें ये कंबल उपलब्ध कराए जाएंगे।