मंदिर से चंडिका देवी की मूर्ति चुराकर जंगल में छोड़ गए सिहांसन
कर्णप्रयाग : अज्ञात चोरों ने चंडिका देवी के मंदिर से अष्टधातु प्रतिमा सहित मंदिर का काफी कुछ सामान चोरी कर लिया। मंदिर से कुछ दूरी पर देवी मां का सिहांसन चोर छोड़ कर फरार हो गए। चमोली जनपद के विकासखंड कर्णप्रयाग अंतर्गत विधानसभा उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक के गांव मैखुरा में बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने चंडिका देवी मंदिर की अष्टधातु की प्रतिमा सहित वहां रखे दानपात्र की राशि व छत्र सहित घंटियों को चुरा लिया। चोरी की जानकारी सुबह मंदिर समिति आशाराम व गोविन्द प्रसाद को मिलने पर उन्होंने तहसील कर्णप्रयाग में इस आशय की तहरीर दी।
राजस्व क्षेत्र में हुई चोरी की इस घटना से गांव में भय का माहौल बना है। तहसीलदार विपिन चंद्र पंत ने अपराह्न विधायक के गांव मैखुरा पहुंच चोरी की घटना का जायजा लेते हुए जानकारी हासिल की। हालांकि मंदिर से सटे जंगल में कुछ दूरी पर देवी मां का सिहांसन चोर छोड़कर फरार हो गए।