RUDRAPRAYAGUttarakhand

गैरसैंण राजधानी बनाने का लिया जाएगा संकल्प

उत्तराखंड विकल्प मंच की पत्रकार वार्ता

रुद्रप्रयाग । आगामी विधानसभा चुनाव में ईमानदार और जनता के लिए समर्पित लोगों के चयन को लेकर उत्तराखंड विकल्प मंच पूरे उत्तराखंड के भ्रमण पर निकला है। कल (आज) गैरसैंण में मंच की ओर से एक सभा आयोजित की जाएगी, जिसमें गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने का संकल्प लिया जाएगा।

रूद्रप्रयाग में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उत्तराखंड विकल्प मंच के संरक्षक पूर्व राज्यपाल और ले0ज0 (सेनि) एमएम लखेड़ा ने कहा कि उत्तराखंड में परिवर्तन जरूरी है। आगामी चुनाव में नोट और षराब बांटने वाले प्रत्याषियों का जमकर विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य बने 16 साल का समय हो चुका है। इस दौरान बारी-बारी से राश्ट्रीय दलों ने जनता का षोशण किया है। राज्य में किसी की भी सरकार बनी हो, उसने लूट के सिवाय कुछ भी नहीं किया। अब सवाल उत्तराखंड की अस्मितता और वजूद का है।

मंच के कर्नल (सेनि) डाॅ डीपी डिमरी ने कहा कि पूरे देष में जितने भी पहाड़ी राज्य हैं, उनकी राजधानी पहाड़ में है। उत्तराखंड इकलौता ऐसा राज्य हैं, जिसकी राजधानी का चयन आज तक नहीं हो पाया है। इसको लेकर अभी भी असमंज की स्थिति बनी हुई है। मंच गैरसैंण में स्थाई राजधानी की पैरवी करता है। उन्होंने कहा कि मंच आगामी विधानसभा चुनाव में ऐसे लोगों को मैदान में उतारेगा, जो ईमानदारी से काम करें और उत्तराखंड के सतत विकास में अपना योगदान दें।

उन्होंने कहा कि मंच किसी भी कीमत पर राश्ट्रीय दलों के प्रत्याषियों का समर्थन नहीं करेगा। नैनीताल हाईकोट के वरिश्ठ अधिवक्ता वीपी नौटियाल और रोटरी क्लब के दून शिवालिक हिल्स के अध्यक्ष डाॅ बीके ओली ने कहा कि उत्तराखंड में पलायन सबसे बड़ी चिंता का कारण बन रहा है। लाखों की संख्या में युवा उत्तराखंड को छोड़कर दूसरे प्रदेषों में पलायन कर चुके हैं। जबकि यहां पर रोजगार की भरपूर संभावनाएं हैं। उत्तराखंड का एजुकेशन सिस्टम भी पूरी तरह पटरी से उतरा हुआ है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के युवाओं को राज्य के लिए एक होना पड़ेगा। चुनाव के दौरान षराब और नोट की गलत परंपरा को खत्म करना होगा। आज उत्तराखंड लूट प्रदेश बन गया है। जिसमें जितनी क्षमता है, वह उतना लूट रहा है। श्री नौटियाल ने कहा कि गैरसैंण में होने वाली सभा में उत्तराखंड की दशा  और दिशा तय किया जाएगा। इसमें उत्तराखंड के भविश्य को लेकर चिंतन किया जाएगा।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »