POLITICS

चैंपियन का विवादित बयान, पाक नहीं होता यदि जिन्ना पीएम होते

  • भाजपा विधायक चैंपियन के वाहनों का यातायात नियम तोड़ने पर चालान

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

नैनीताल : अपने विवादित बयानों लेकर चर्चा में रहने वाले भाजपा विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन ने एक बार फिर विवादित बयान देते हुए कहा कि यदि आज़ादी के दौरान जिन्ना को प्रधानमंत्री बना दिया होता तो पाकिस्तान का जन्म ही नहीं होता।  उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर बांटो और राज करो की नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि 90 फीसद बहुमत के बाद भी सरदार पटेल के बजाय पंडित जवाहर लाल नेहरू को प्रधानमंत्री बनाया गया। 

नैनीताल क्लब में मीडिया से बातचीत करते हुए चैंपियन ने बिना विधायक देशराज कर्णवाल का नाम लिए कहा कि वह ईंट का जवाब पत्थर से व गोली का जवाब तोप से देंगे। खुद को समझदार व पढ़ा-लिखा बताते हुए उन्होंने कहा कि वह अपने दिए गए बयानों पर कायम हैं। चैंपियन ने नैनीताल में पुलिस द्वारा किए गए चालान पर कहा कि कानून का सबको पालन करना चाहिए। उन्हें पता नहीं था कि ये मार्ग वनवे है। मंत्री-विधायकों को भी कानून का पालन कर मिसाल कायम करनी चाहिए, यही उन्होंने किया। 

वहीं लंढ़ौरा के भाजपा विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन को शहर में यातायात नियम तोडऩा महंगा पड़ गया। जब वे सोमवार को हाई कोर्ट में एक याचिका दायर करने के लिए चैंपियन नैनीताल आए थे। शाम को पंत पार्क से मस्जिद तिराहा जाने के बजाय नियम तोड़ते हुए वह सीधे बीडी पांडे अस्पताल से मोहनको होते हुए नैनीताल क्लब लौटने लगे तो एएसपी रचिता जुयाल की नजर उन पर पड़ गई। उन्होंने तत्काल प्रभारी कोतवाल बीसी मासीवाल को मौके पर भेजा। एसएसआइ ने नियम तोडऩे पर चैंपियन की फॉर्चूनर यूके-08 क्यू, 0123, स्कार्पियो यूके-08, एई, 0123 तथा स्विफ्ट डिजायर यूपी-70 सीके, 0661 का सौ-सौ रुपये का नगद चालान कर दिया।

Related Articles

Back to top button
Translate »