SPORTS

अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीन जून को टी-20 मुकाबला दून में

देहरादून :  देहरादून और आसपास के इलाकों के क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह बहुत अच्छी खबर है। अब तक टी -20 क्रिकेट खेल का अपने tv पर आनंद उठा रहे खेल प्रेमी अब तीन जून से अफगानिस्तान और बांग्लादेश के मध्य खेले जाने वाले क्रिकेट को अपने आँखों से देहरादून के रायपुर नवनिर्मित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम स्टेडियम में देख सकेंगे। 

यहाँ सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए खेल मंत्री अरविंद पांडे ने बताया कि अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले के लिए 28 मई को देहरादून पहुंचेगी। 29 मई को बांग्लादेश की टीम के पहुंचने का कार्यक्रम तय है। अफगानिस्तान की टीम 18 मई से 3 जून के बीच उत्तराखंड की क्रिकेट टीम से प्रैक्टिस अभ्यास मैच खेलेगी दी जानकारी। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों की सुरक्षा व आयोजन को लेकर अधिकारियों को तैयारी फाइनल करने के निर्देश दिए गए हैं।

गौरतलब हो कि रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहे अफगानिस्तान – बांग्लादेश के मैचों की तैयारी जोरों से चल रही है। दोनों टीमों के लिए रहने की जगहों से लेकर प्रैक्टिस के लिए पिच सब तय हो चुकी है। ग्राउंड और पिच पर रोजाना काम किया जा रहा है। स्टेडियम में लगभग 25000 लोग आराम से क्रिकेट मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। वहीं स्टेडियम में कुल पांच पिच बनी हैं। साथ ही पांच प्रैक्टिस पिच बनाई गई हैं। जिनमें खिलाड़ी रात दिन प्रैक्टिस कर सकते हैं। साथ ही आईसीसी के मानकों के अनुसार खिलाड़ियों के लिए लॉकर, अंपायर कक्ष, जिम, टीवी रेडियो कमेंटरी रूम, मीडिया लाउंज , ब्रॉडकास्टिंग स्टूडियो, एंटी करप्शन ऑफिस, एक्सिस कंट्रोल सिस्टम, दो एचडी स्क्रीन हैं जिसके अनुसार लाइटिंग की व्यवस्था की गई है। 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »