ENTERTAINMENT
आंचलिक फिल्म की अभिनेत्री रीना रावत का दिल्ली में हुआ निधन
फिल्म ”फ्योंली ज्वान ह्वैगे” में निभाया था प्रमुख किरदार
https://youtu.be/LfJg7I1PNS8
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून: फ्योंली ज्वान ह्वैगे., भग्यान बेटी., मायाजाल जैसी प्रसिद्ध गढ़वाली फिल्मों और पुष्पाछोरी पौड़ीखाल की. गीत में मुख्य भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री रीना रावत की हृदय गति रुकने से गुरुवार की देर शाम मौत हो गई। उनके निधन से रंगमंच के कलाकारों ने गहरा शोक जताया है।
मूल रूप से तिमली गांव खालस्यूं पट्टी, पौड़ी निवासी रीना का परिवार दिल्ली में रहता है। फिल्म फ्योंली ज्वान ह्वैगे के डायरेक्टर महेश प्रकाश ने बताया कि कुछ साल पहले उनकी शादी दिल्ली में हुई थी। लंबे समय से बीमार रीना का इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा था। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
वहीं, फिल्म अभिनेता पन्नू गुसाईं ने बताया कि रीना का एक 14 साल का बेटा भी है। सुबह रीना की बहन से फोन पर बातचीत के दौरान पता चला कि वह डिस्चार्ज होने वाली हैं, लेकिन फिर यह दुखद समाचार मिला। अभिनेत्री रीना रावत के निधन पर शोक जताते हुए उन्होंने कहा कि कई फिल्म और गीतों में रीना के साथ काम किया।
1996 से स्टेज कार्यक्रम के जरिये कॅरियर की शुरुआत करने वाली रीना ने वर्ष 2010 तक 15 फिल्म और 60 से ज्यादा एलबम में काम किया था। उनके निधन की खबर उत्तराखंड फिल्म इंडस्ट्री के लिए बड़ी क्षति है। बताया कि वर्ष 2000 के दौर में रीना अपने गाने और फिल्मों में बेहतर अभिनय के कारण काफी चर्चित हो गई थीं।
वहीं रीना के निधन पर उफतारा के अध्यक्ष प्रदीप भंडारी, गंभीर जयाड़ा, बृजेश भट्ट, अमरदेव गोदियाल, महितोष मैठाणी, कांता प्रसाद, चंद्रवीर गायत्री, पन्नू गुसाईं, गीता उनियाल, मोहनी पाटनी ध्यानी, जसपाल पवांर ने शोक जताते हुए श्रद्धांजलि दी।