NATIONAL

RBI ने बैंकों से बीती 8 नवम्बर से 30 दिसम्बर तक की CCTV फुटेज रखने को कहा

नयी दिल्ली  :  नोटबंदी के 35 दिन बाद मंगलवार को  भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने नोटबंदी के बाद यानि 8 नवंबर के बाद से लेकर 10 दिसंबर तक के आंकड़े पेश किए। इसके साथ ही बैंकों से कहा गया है कि वे 8 नवंबर से 30 दिसंबर तक शाखाओं और करंसी चेस्ट्स में काम के दौरान की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग्स को अगले आदेश तक सुरक्षित रखें।

आरबीआई के डिप्टी गवर्नर आर गांधी ने बताया कि कालाधन बदलने वाले पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि बैंकों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि बैंकों में अब तक 12.44 लाख करोड़ रुपये के 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट जमा कराए गए हैं।

वहीं नोटबंदी के बाद बैंकों से 4.61 लाख करोड़ रुयपे निकाले गए हैं। डिप्टी गवर्नर के मुताबिक, 10 दिसंबर तक 4.63 लाख करोड़ के नए आए हैं। उन्होंने बताया कि चार लाख 61 हजार करोड़ रुपये लोगों ने नोटबंदी के बाद देश के विभिन्न एटीएम से निकाले हैं।

आरबीआई ने लोगों से अपील की कि वे नोटों को जमा करने की जगह इसका इस्तेमाल करें। गांधी ने बताया कि गड़बड़ियां करने वालों पर हमारी नजर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि विभिन्न बैंक ब्रांचों में कुछ ट्रांजैक्शन की खबर मीडिया में आई थी, जिसमें बैंककर्मियों पर आरोप था। उन पर कार्रवाई की गई है।

वहीं कुछ बैंक कर्मचारियों पर लगे आरोपों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि हम यह कहना चाहेंगे कि नोटबंदी की प्रक्रिया के शुरू होने के साथ ही बैंककर्मियों ने अच्छा काम किया है, अधिकांश को सराहना मिली है। वहीं नए नोट पकड़े जाने के बाद अब आरबीआई ने कार्रवाई भी शुरू कर दी है। आरबीआई ने बैंकों को आदेश दिया है कि वह अपनी ब्रांच को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखें।

बैंकों से कहा गया है कि वे 8 नवंबर से 30 दिसंबर तक शाखाओं और करंसी चेस्ट्स में काम के दौरान की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग्स को अगले आदेश तक सुरक्षित रखें। ऐसा इसलिए कहा गया है ताकि नए करंसी नोटों की हेराफेरी करने पर वालों पर नजर रखी जा सके और एजेंसियों को उनके खिलाफ कार्रवाई करने में आसानी हो।

आरबीआई अधिकारी 1.5 करोड़ के नोट बदलने के आरोप में गिरफ्तार

सीबीआई ने बेंगलुरु में कमीशन लेकर नोट बदलने के आरोप में आरबीआई के एक वरिष्ट अधिकारी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि सीबीआई ने इन लोगों से करीब 17 लाख कैश भी बरामद किया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को सीबीआई ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए बेंगलुरु में आरबीआई शाखा में सीनियर स्पेशल असिस्टेंट के पद पर तैनात के माइकल को कमीशन लेकर नोट बदलने के आरोप में गिरफ्तार किया।
इसके अलावा दो अन्य लोगों को भी सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। आरबीआई सूत्रों के मुताबिक ये लोग दलालों के साथ मिलकर ब्लैक मनी को व्हाइट करने का काम कर रहे थे। सीबीआई ने इन लोगों को एसबीआई मैसूर में 1.5 करोड़ रुपये के लेन-देन के मामले में गिरफ्तार किया।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »