राज्य सभा टीवी की फिल्म ‘रागदेश’!

28 जुलाई को सिनेमाघरों में होगी रीलीज़
दीपक डोभाल
राज्यसभा टीवी पहले ‘संविधान’ ले कर आया! अब फिल्म आ रही है! रागदेश! लाल किला ट्रायल पर आधारित एक सच्चा दस्तावेज़! आजाद हिंद फौज के तीन अफसरों पर चले मुकदमे की असली कहानी! संविधान की कामयाबी के आप सब गवाह रहे! श्याम बेनेगल के निर्देशन में बने ये 10 एपिसोड अपने आप में इतिहास हो गए हैं! नए नए संसदीय/सरकारी चैनल के लिए इससे बड़ी उपलब्धि क्या होगी कि भारत सरकार कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों को संविधान की कॉपी बतौर उपहार भेंट कर चुकी है! इसी कड़ी में अब फिल्म आई है! बात संसदीय चैनल की थी! शर्तें कड़ी थीं! मसलन निर्देशक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता हो वगैरह! खरे उतरे तिग्मांशु धूलिया! फिल्म तैयार है! एक और बात, फिल्म फुली कमर्शियल है! 28 जुलाई को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रीलीज़ होगी! कुणाल कपूर (कैप्टेन शाहनवाज़ खान), मोहित मारवाह (कैप्टेन पी के सहगल) और अमित साध ( लेफ्टिनेंट जी एस ढिल्लौं) का अभिनय है! ट्रेलर संसद में लॉन्च हुआ! फिर मुंबई में! आते ही कुछ दिन यू ट्यूब पर टॉप 10 में ट्रेंड करता रहा! अब आपकी नजर!
फिल्म का उत्तराखंड कनेक्शन
फिल्म का ज्यादातर हिस्सा उत्तराखंड में फिल्माया गया है! ट्रेलर में आपको दून घाटी के कई दृश्य और कलाकार दिख जाएंगे! तिग्मांशु के साथ मिलकर अभिनव थापर ने इसके लिए काफी मेहनत की! अभिनव खुद फिल्म में महत्वपूर्ण (जनरल कियानी) भूमिका में हैं! कहने की जरूरत नहीं कि फिल्म के डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया पहाड़ से ही हैं! फिल्म प्रोड्यूसर यानी राज्यसभा टीवी के सीईओ गुरदीप सिंह सप्पल भी संयोग से उत्तराखंड से ही हैं! इस तरह ये फिल्म उत्तराखंड के लिए ‘घर की बात’ हो गई! तो लीजिए ‘बल’ देखिए अपने पहाड़ में बनी और पहाड़ियों से सजी एक ऐतिहासिक फिल्म! रागदेश!
देखिये फिल्म का ऑफिसियल ट्रेलर ………..
https://youtu.be/VC2YlQNHpYs