VIEWS & REVIEWS
कुलपति की बर्खास्तगी : सवाल तो उत्तराखंड सरकार और राजभवन पर भी होते हैं खड़े ?

दून विश्वविद्यालय के कुलपति की बर्खास्तगी : उत्कृष्टता के केंद्र का दावा और घपले-घोटालों की निकृष्टता
इन्द्रेश मैखुरी
सवाल :
आखिर जिन नौटियाल का नाम तीसरे नंबर पर लिखा हुआ था, उनके नाम पर ही निशान लगाने की क्या मजबूरी थी ?
जो सरकार, कुलपति पद के लिए आवश्यक अर्हताओं वाला विज्ञापन जारी करती है,आखिर उसके पास,आवेदकों के दावों की सत्यता सुनिश्चित करने वाला तंत्र क्यूँ नहीं है ?
प्रश्न तो यह भी हो सकता है कि तंत्र नहीं है या अपने चहेतों के लिए किसी तंत्र की जरूरत ही महसूस नहीं की जाती ?