उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में अब कैशलेस किराए की सुविधा उपलब्ध होने जा रही है। रोडवेज की बसों में एटीएम और यूपीआई, क्यूआर कोड (क्विक रिस्पॉन्स कोड) को स्कैन कर भी किराया दे सकेंगे। इसके लिए रोडवेज की ओर से प्रथम चरण में देहरादून डिपो की बसों में यह सेवा शुरू की जाएगी। उसके बाद निगम की ओर से 31 मार्च तक प्रदेश की सभी बसों में यह सुविधा उपलब्ध करवाने की योजना है। इस सुविधा के शुरू होने के बाद जेब में कैश उपलब्ध नहीं होना या छोटे नोट नहीं होने वाली दिक्कतों का सामना कम करना पड़ेगा।
रोडवेज (संचालन) के महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि अब उत्तराखंड रोडवेज की बसों में सफर करने वाले यात्री क्रेडिट और डेबिट कार्ड के साथ स्मार्ट फोन से भी अपने किराए का भुगतान कर सकते हैं। कहा कि अभी देहरादून डिपो के लिए 150 स्वैप मशीनें ली गई हैं। टच स्क्रीन वाली इन मशीनों में एटीएम कार्ड स्वैप करने की सुविधा सहित यूपीआई कोड से किराया भुगतान की सुविधा उपलब्ध है। प्रथम चरण में देहरादून डिपो की बसों में मशीनों का वितरण शुरू कर दिया गया है। वहीं, 31 मार्च तक प्रदेश की सभी डिपो की बसों में यह सुविधा शुरू करवाई जाएगी।