Uttarakhand

एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की शिष्टाचार भेंट

एम्स में अंतर्राष्ट्रीय मानकों दो दर्जन मॉड्यूलर ओटी का हुआ निर्माण

संस्थान में रोबोटिक सर्जरी, कैंसर, नैफ्रोलॉजी व सर्जिकल गैस्ट्रो ओपीडी स्थापित

एजुकेशन के लिए आधुनिकतम सुविधाएं सिम्यूलेशन लैब व मॉडल्स उपलब्ध

एम्स में जनआरोग्य एवं आयुष्मान भारत योजना से जुड़ी सभी प्रकार की उपचार सुविधाएं 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

ऋषिकेश : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश के निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने नई दिल्ली में पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री व भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान निदेशक एम्स ने उन्हें संस्थान की प्रगति के साथ ही अस्पताल में मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं से अवगत कराया।

मुलाकात के दौरान एम्स निदेशक पद्मश्री प्रो. रवि कांत ने श्रीनड्डा व श्रीराजनाथ सिंह को सौँपी गई नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी और एम्स ऋषिकेश में मरीजों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि संस्थान में मरीजों की सुविधा के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों पर आधारित करीब दो दर्जन मॉड्यूलर ओटी का निर्माण किया गया है, जिससे ऑपरेशन में लंबी वेटिंग को कम किया जा सके और मरीजों को लाभ मिले।

निदेशक एम्स प्रो. रवि कांत ने बताया कि संस्थान में रोबोटिक सर्जरी, कैंसर, नैफ्रोलॉजी व सर्जिकल गैस्ट्रो ओपीडी स्थापित की जा चुकी है। निदेशक ने बताया कि ऋषिकेश में विद्यार्थियों के बेहतर एजुकेशन के लिए आधुनिकतम सुविधाएं सिम्यूलेशन लैब व मॉडल्स उपलब्ध हैं और जल्दी ही सर्जिकल स्किल लैब स्थापित की जा रही है।

निदेशक प्रो.रवि कांत ने बताया कि एम्स में मरीजों को अप्रैल 2017 से ट्रॉमा इमरजेंसी सेवाएं दी जा रही हैं, उक्त सेवाएं जल्द ट्राॅमा सेंटर से संचालित की जाएंगी, इसके लिए सभी जरुरी तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी हैं। उन्होंने अवगत कराया कि संस्थान में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की जनआरोग्य एवं आयुष्मान भारत योजना से जुड़ी सभी प्रकार की उपचार सुविधाएं मरीजों को दी जा रही हैं, साथ ही एम्स अस्पताल में प्रधानमंत्री की डिजिटल इंडिया कैंपेन के तहत मरीजों को कैश लैस चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।

एम्स निदेशक पद्मश्री प्रो. रवि कांत ने बताया कि संस्थान में अंडर ग्रेजुएट से अधिक पीजी स्तर पर सीटें उपलब्ध हैं, साथ ही पीजी में एमसीएच, डीएम आदि स्पेशलिस्ट व सुपर स्पेशलिस्ट कोर्स संचालित किए जा रहे हैं।

Dev Bhoomi Media

तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे

Related Articles

Back to top button
Translate »