देश को मेड इन इंडिया की जरूरत: बोले हार्दिक पटेल
मेरे खाते में कब आएंगे पंद्रह लाख,बाबा रामदेव से जरूर पूछूंगा
हरिद्वार : गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में बोलने की अनुमति थी, लेकिन भाजपा सरकार में बोलने पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर दिया जाता है। कहा कि यूपीए सरकार में कालेधन मुद्दे पर आवाज बुलंद करने वाले योगगुरु बाबा रामदेव की संपत्ति पांच सौ करोड़ से पांच हजार करोड़ पहुंचना कई सवाल खड़े कर रहा है। उन्होंने देश में बढ़ती बेरोजगारी पर चिंता व्यक्त करते कहा कि देश में मेक इन इंडिया के बजाये मेड इन इंडिया की जरूरत है। कहा कि वह 17 जनवरी को गुजरात में एंट्री कर आरक्षण मुद्दे की रणनीति तैयार की जाएगी।
देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होने के बाद पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर हरिद्वार के भूपतवाला स्थित दीप्तानंद आश्रम में रहने की इच्छा जताई थी। हाईकोर्ट के अनुमति के बाद बीती रात को हार्दिक पटेल अपने दोस्तों के साथ आश्रम पहुंचे थे। शाम को हार्दिक पटेल ने दोस्तों के साथ गंगा आरती की। इसके बाद हार्दिक पटेल ने हरकी पैड़ी में पूजन कर मां गंगा का आशीर्वाद लिया।
पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हरिद्वार उनका पता होगा, जबकि इस बीच वे देवप्रयाग, ऋषिकेश, दिल्ली समेत अन्य शहरों में भ्रमण करेंगे। कहा कि आरक्षण हक है, जिसे हर कीमत में हासिल किया जाएगा। उत्तराखंड में रहकर संतों समेत अन्य लोगों से मुलाकात की जाएगी।
उन्होंने कहा कि गुजरात को विकास का मॉडल कहा जाता था, जो झूठा है। गुजरात में विकास के नाम पर छलावा किया गया है। भाजपा ने लोकसभा चुनाव के दौरान पंद्रह पंद्रह लाख खातों में भेजने का दावा कर जनता को सिर्फ गुमराह किया गया। कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ नोटबंदी का फैसला सही कदम है, लेकिन अपने पैसे के लिए लोग बैंक के सामने गिड़गिड़ा रहे हैं। नोटबंदी के बाद अब सरकार के वापस करोड़ों पहुंचे हैं, ऐसे में सरकार को चाहिए कि वह प्रत्येक के खाते में पांच पांच लाख भेजे।
उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव से मुलाकात कर पूछा जाएगा कि कब मेरे खाते में पंद्रह लाख रुपये आएंगे। कहा कि बाबा रामदेव कालेधन पर चुप्पी साधे है। कहा कि केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण देश का युवा, जवान व किसान परेशान व हताश है। पीएम का नाम लिए बगैर का कहा कि देश में तानाशाही चल रही है, जबकि बेरोजगार बढ़ी है। कहा कि देश में घूम घूमकर जनता को केंद्र सरकार की जनविरोध नीतियों से अवगत कराया जाएगा।