ELECTION

प्रदेश के विकास के लिए फिर से डबल इंजन जरूरी : पीयूष गोयल

  • सेना के लिए पैसे की कमी नहीं होने देंगे 
  • सरकार बनी तो उत्तराखंड को मिलेगा प्रतिनिधित्व 
  • विकास की रफ़्तार बनी रहे तो फिर से डबल इंजन जरूरी

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

देहरादून। केंद्रीय मंत्री व भाजपा के स्टार प्रचारक पीयूष गोयल ने एक होटल में  प्रबुद्ध सम्मेलन में केंद्र सरकार के पिछले पांच साल के कार्यों का हिसाब रखने के साथ ही पार्टी के संकल्प पत्र का हवाला देते हुए अगले पांच साल का खाका रखा। उन्होंने कहा कि डबल इंजन के बूते उत्तराखंड विकास के पथ पर दौड़ रहा है। इसकी रफ्तार तेज बनी रहे, इसके लिए फिर से डबल इंजन जरूरी है। उन्होंने उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी की राज्य के प्रति चिंता और उनकी कार्यशैली की जमकर तारीफ की।

लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के अंतिम दिन मंगलवार को देहरादून पहुंचे  गोयल ने कहा उत्तराखंड में पहले चरण में चुनाव हो रहे है, लिहाजा उसे एक बार फिर यहां की पांचों सीटें भाजपा को देकर पूरे देश को दिशा दिखानी है। कार्यक्रम के बाद  मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा और कहा कि जो दल गठबंधन के बाद भी अपना नेता न चुन पा रहे हों, उनसे देश चलाने की उम्मीद कैसे की जा सकती। केंद्रीय मंत्री ने संकेत दिए कि यदि से यहां की पांचों सीटों पर भाजपा जीती तो केंद्र में सरकार बनने पर उत्तराखंड से एक मंत्री बन सकता है।

केंद्रीय मंत्री गोयल ने राजपुर रोड स्थित एक होटल में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन के दौरान वहां मौजूद विभिन्न संगठनों से जुड़े प्रबुद्धजनों को साधने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि जब मजबूत व निर्णायक नेतृत्व को देखते हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसमें सबसे ऊपर हैं। उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक व एयर स्ट्राइक का जिक्र किया और कहा कि पाकिस्तान के साथ ही आतंकियों को कड़ा संदेश दिया गया है।

उन्होंने कहा कि 2014 में हमें कांग्रेस से कमजोर अर्थव्यवस्था विरासत में मिली थी। तब आसमान छूती महंगाई गरीब व मध्यम वर्ग को चोट पहुंचा रही थी। भाजपा सरकार ने न सिर्फ अर्थव्यवस्था को सुधारा, बल्कि महंगाई को नियंत्रण में किया। पांच साल में केंद्र सरकार ने ऐसे कार्य किए, जिससे जनता का जीवनस्तर सुधरे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने संकल्प पत्र में 100 लाख करोड़ रुपये अवस्थापना कार्यों पर खर्च का संकल्प किया है। इसमें उत्तराखंड का हिस्सा भी है। उन्होंने कहा कि आजादी के 67 वर्षों में काफी कुछ ऐसा है, जो पुराना और जर्जर हो चुका है। इसे बदलने के लिए अगले चरण में 25 से 30 लाख करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। 

इससे पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने पीयूष गोयल के प्रति अपने लगाव को प्रदर्शित करते हुए कहा कि गोयल दिल्ली में वे उनके लोकल गार्जन हैं। अपने एक साल के कार्यकाल में उन्होंने 12 काम किए हैं, उनमें दो बड़े काम गोयल के रेल मंत्रालय से संबंधित हैं।  उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की तस्वीर और तकदीर बदलने की योजना पर काम जारी है।

कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नरेश बंसल, मैं भी चौकीदार कार्यक्रम के संयोजक अनिल गोयल, पूर्व दायित्वधारी डॉ.आदित्य कुमार,  केंद्रीय मीडिया टीम के सदस्य व चुनाव की दृष्टि से उत्तराखंड समेत चार राज्यों के प्रभारी सतीश लखेड़ा आदि मौजूद थे।

केंद्रीय मंत्री ने सम्मेलन में मौजूद लोगों से संवाद भी किया। एक प्रश्न पर उन्होंने कॉमन मतदाता सूची बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने रक्षा क्षेत्र में कभी बजट की कमी नहीं होने दी। मेक इन इंडिया में विश्वस्तरीय तकनीकी लाकर रक्षा संस्थानों को मजबूत किया गया। भविष्य में भी डिफेंस के लिए पैसे की कमी कभी नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर को पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में रखा है। उन्होंने दिल्ली- देहरादून हाईवे, आरटीई फंड व आयुष्मान से जुड़े मसलों को राज्य सरकार के समक्ष रखने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा जड़ से समस्या को समझकर उसका निदान करती है।

Related Articles

Back to top button
Translate »