निर्वाचन की गाड़ी में ‘मैं भी चौकीदार’ की टोपी पर भड़की कांग्रेस
- निर्वाचन की गाड़ी में भाजपा की चुनाव सामग्री देख प्रीतम का चढ़ा पारा
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : भाजपा की ‘मैं भी चौकीदार’ लिखी टोपी निर्वाचन विभाग की गाड़ी में रखे होने की वजह से धर्मपुर में माता मंदिर के पास जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और टिहरी प्रत्याशी प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निर्वाचन कर्मियों का घेराव कर प्रीतम सिंह ने बेहद तल्ख अंदाज में चुनाव कर्मियों से गुस्से का इजहार किया। चुनाव आयोग से इस मामले की शिकायत की जा रही है।
मामला कुछ यूं है। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रीतम की आखिरी चुनावी बैठक धर्मपुर में माता मंदिर के पास थी। यह क्षेत्र रायपुर विधानसभा क्षेत्र में आता है। सभा की निगरानी के लिए निर्वाचन विभाग के अधिकारी एक बोलेरो जीप में वहां पहुंचे हुए थे। सभा खत्म होने के बाद जैसे ही प्रीतम लौटने लगे तो उन्होंने गाड़ी के डैशबोर्ड पर मैं भी चौकीदार लिखी टोपी को देखा। भाजपा चुनाव प्रचार में इस टोपी को खूब बांट रही है। निर्वाचन विभाग की गाड़ी में भाजपा की चुनाव सामग्री देख प्रीतम का पारा चढ़ गया। उनके साथ दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गाड़ी को घेर लिया।
गाड़ी के ड्राइवर ने कहा कि रास्ते में किसी युवक ने उन्हें यह टोपी दे दी थी। इस पर प्रीतम ने कहा कि यदि इस टोपी को रखते हैं तो फिर कांग्रेस को झंडा भी लगाओगे? प्रीतम को पारा चढ़ता देख कुछ वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने उन्हें शांत किया। काफी देर तक हंगामा होता रहा। निर्वाचन कर्मियों के खेद जताने पर ही उन्हें जाने दिया गया। कांग्रेस के प्रदेश सचिव गिरीश चंद्र ने कहा कि इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की जा रही है। इस मौके पर प्रभुलाल बहुगुणा, राजेश शर्मा, देवेंद्र बुटोला, शाबेज खान, आशीष कांडपाल, प्रखर शर्मा आदि शामिल रहे।