ENTERTAINMENT

लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी बोले ”क्वी त् बात होलि” कुछ त ख़ास होलु

लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी के इस गाने ने मचाया यू-ट्यूब पर धमाल

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

देहरादून : लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी जब भी कोई गीत गाते हैं या उनका कोई गीत जब सोशल मीडिया पर आता है तो वह धमाल तो जरूर ही मचाता है। श्री नरेंद्र सिंह नेगी  पिछले वर्ष स्वास्थ्य खराब होने से ठीक होने के बाद अब पुराने रौ में नज़र आ रहे हैं, इस नए वीडियो गीत में वे पहले जैसे दिखने लगे हैं। भगवान बद्रीकेदार उन्हें स्वस्थ रखे और वे उत्तराखंड को नए गीत देते रहें जिनका राज्यवासी बहुत ही बेसब्री से इंतज़ार करते रहते हैं।

लोक गायक श्री नरेंद्र सिंह नेगी का ये गाना बहले ही 24 दिसम्बर को रिलीज हुआ है लेकिन इस गीत ने इस तीन दिनों में इस गीत ने जहां सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है वहीं इसने खासी सुर्खियां भी बटोर दी है। इतना ही नहीं यू -ट्यूब पर यह गीत चार लाख दर्शकों तक पहुँचने ही वाला है। 

श्री नरेंद्र सिंह नेगी के यह गीत अब तक उनके द्वारा गाए गए गीतों से कुछ अलग नज़र आ रहा है।   ‘सुद्दी त् क्वी नी देखदुं कै सैंणी, सुरक खिड़की खोली’ जैसे खूबसूरत शब्दों से खुद उनके द्वारा सजाए और सँवारे गए इस गीत के बोल और संगीत श्री लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी के ही हैं।

सिमन्या प्रोडक्शन के बैनर तले बने इस गीत के वीडियो का निर्देशन उनके पुत्र कविलास नेगी ने किया है, जिन्होंने इससे पहले भी उनके कई गीतों में बहुत ही दमदार अभिनय किया है। इस वीडियो के कलाकारों में राहुल भट्ट और आयशा बिष्ट ने अच्छा अभिनय करते हुए अपनी एक अलग छाप छोड़ी है , जबकि गीत में फिल्माए गए दृश्य भी काफी मनमोहक तो हैं ही साथ ही दर्शकों को पहाड़ के जीवन का अहसास भी कराते हैं। इस वीडियो में संगीत विनोद चौहान का है। जबकि गाने की रिकॉर्डिंग सुरभि स्टूडियो देहरादून में की गयी है। इस वीडियो के कोरियोग्राफर सोहन चौहान ने की है। जबकि पोशाक और साज सज्जा का काम अंजलि नेगी द्वारा किया गया है। गीत की शूटिंग पौड़ी जिले के कफलना गांव में हुई है। 

Related Articles

Back to top button
Translate »