ENTERTAINMENT
”Most Film Friendly State Award” एक बार फिर उत्तराखंड के नाम


नई दिल्ली : 66वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार में एक बार फिर उत्तराखंड को “मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट” के अवार्ड से नवाज़ा गया है। उत्तराखंड की तरफ से प्रदेश के पर्यटन सचिव दलीप जावलकर ने यह पुरस्कार देश के उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से एक समारोह में प्राप्त किया।
सचिव सूचना दिलीप जावलकर ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य को यह पुरस्कार मिलने से प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग को और अधिक प्रोत्साहन मिलेगा। देश-विदेश के फिल्म निर्माता राज्य में अधिक से अधिक संख्या में आयेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष भी है और उनके मार्गदर्शन में प्रदेश की फिल्म नीति को और अधिक आकर्षक बनाया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की स्पष्ट मंशा है कि राज्य में फिल्म निर्माण क्षेत्र को प्रोत्साहित किया जाय, राज्य में अधिक से अधिक फिल्म निर्माता आये, ताकि स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़े। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के निर्देशन में राज्य सरकार द्वारा फिल्मों को सब्सिडी दिया जाना भी प्रारम्भ कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि अभी तक राज्य में प्रमुखतः अजय देवगन प्रोडक्शन द्वारा निर्मित हिन्दी फिल्म ‘शिवाय’’, शाहिद कपूर की कबीर सिंह, केदारनाथ, तिग्मांशु धूलिया निर्देशित “राग देश”, हिन्दी फिल्म ‘‘बत्ती गुल मीटर चालू’’ तथा हिन्दी फिल्म ‘‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2’’, अभिनेता जॉन अब्राहम द्वारा निर्मित फिल्म ‘‘परमाणु’’, ‘‘रायफलमैन जसवंत सिंह रावत’’ के साथ ही उत्तराखण्ड क्षेत्रीय बोली की फिल्म ‘गोपी-भिना, भुली ए भुली, तेलगु फिल्म ‘‘ब्रहमोत्सवम’’, हिन्दी फिल्म ‘‘शुभ मंगल सावधान’’, सोनी टी.वी. पर प्रसारित सीरियल ‘‘बड़े भैय्या की दुलहनिया”, जी.टी.वी. पर प्रसारित धारावाहिक ‘‘पिया अलबेला’’, एम.टी.वी. पर प्रसारित होने वाला रियलिटी शो स्पिटविला सीजन 10, टी.वी. धारावाहिक बेपनाह, मराठी फिल्म ‘‘फुर्र’’, बद्री द क्लाउड, मेजर निराला आदि प्रमुख फिल्में और धारावाहिक की शूटिंग राज्य में हुई है। वहीं पीमए नरेंद्र मोदी की बायोपिक, बाबा रामदेव की बायोपिक भी शूट हो चुकी है। वहीं अब आगामी 15 अगस्त को जॉन अब्राहम की मसूरी में शूट हुई बाटला हाउस भी रीलिज होने जा रही है। Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.