जागृति वेलफेयर सोसायटी मंगला को समाज के प्रति उनके द्वारा किए गए कार्यो पर किया सम्मानित
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : जागृति वेलफेयर सोसायटी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर माता मंगला को समाज के प्रति उनके द्वारा किए गए कार्यो पर सम्मानित किया गया। इसके अलावा विभिन्न थीमों पर आधारित नाटकों की प्रस्तुति दी गई।
तिलक रोड स्थित बाल विनिता आश्रम में शनिवार को संस्था की ओर से आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोलेजी महाराज ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके बाद दहेज उत्पीड़न, भ्रूण हत्या, वृद्धावस्था पर आधारित नाटकों की प्रस्तुति दी गई। नाटकों की प्रस्तुति में मुख्य रूप से अनुपमा गौतम, नीरज गुप्ता, नीरा नंदा, जगमोहन सहगल शामिल रहे।
इस दौरान संस्था के अध्यक्ष प्रदीप कथूरिया, उपाध्यक्ष अधीर मुखर्जी, सुधीर जौली, राजीव मिश्र, डॉ. महेश शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।