तेजम तहसील में एक माह से लटका है ताला, लोग परेशान
पिथौरागढ़। मुनस्यारी में एसडीएम और तहसीलदार के पद लंबे समय से खाली चल रहे हैं। जिससे पूरी तहसील नायब तहसीदार के भरोसे चल रही है। यही हाल बंगापानी और तेजम तहसील का भी है। इन दोनों तहसीलों में तहसीलदार और नायब तहसीलदार न होने से तहसील के सभी कामकाज बाधित हो रहे हैं।
जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है। सीमांत की तीन तहसीलों में तहसीलदार नहीं होने के कारण लोगों को खासी परेशानी हो रही है। प्रमाण पत्र तक बनाना भी लोगों के लिए कठिन हो गया है। तल्ला जोहर की प्रधान चंद्रकला ने कहा कि 24 नवंबर 2016 को तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने तेजम तहसील का उद्घाटन किया था।
उन्होंने कहा कि तहसील की स्थापना के पांच माह बाद भी तेजम तहसील में कामकाज शुरू नहीं हो पा रहा है। चंद्रकला ने कहा कि तहसील में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, नाजिर, रजिस्ट्रार कानूनगो, दो लिपिक, कंप्यूटर ऑपरेटर, चार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पद सृजित हैं। सभी पद खाली चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि तहसील में 11 पटवारी क्षेत्र हैं जिसमें केवल तीन ही क्षेत्रों में पटवारी तैनात हैं।